कोटा.कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंधन का आरोप लगाया है. उन्होंने निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में कहा कि नामांकन भरने के दौरान जिला कलेक्टर के चेंबर में महज 5 लोगों को ही मौजूद रहने की अनुमति मिलती है, लेकिन बिरला के नॉमिनेशन के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे. ऐसे में आयोग को बिरला पर कार्रवाई करनी चाहिए. गुंजल ने जिला निर्वाचन अधिकारी की भी आचार संहिता की पालना नहीं करने की शिकायत की है.
गुंजल ने आयोग को भेजे ई-मेल में आरोप लगाया कि कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खुले आम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. नामांकन पत्र जमा करते समय जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में ओम बिरला के साथ बीपी दाधीच, रितेश मेवाड़ा, अजय नंदवाना, एमएलए कल्पना देवी, संदीप शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पार्षद संजय विजय, अविनाश ठाकुर और भाजपा नेता मोतीलाल मीणा सहित दो-तीन अन्य लोग थे. गुंजल ने आरोप लगाया कि जब जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो पूरे लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता की पालना कैसे हो पाएगी.