लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस तेजी से चल रही है. आए दिन तबादले हो रहे हैं. शनिवार को पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के छह अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया. जिन छह पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें सहायक सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर संजय कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है. इसी तरह सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ राकेश प्रताप सिंह एडीजी लखनऊ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है.
सहायक सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएससी मीरजापुर परमानंद पांडेय को एडीजी वाराणसी जोन का स्टाफ अफसर, पुलिस उपाधीक्षक एटीएस लखनऊ ओजस्वी चावला को एडीजी आगरा जोन का स्टाफ अफसर, सहायक सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज को एडीजी प्रयागराज जोन का स्टाफ अफसर और सहायक पुलिस आयुक्त एलआइयू कानपुर नगर सूक्ष्म प्रकाश को एडीजी मेरठ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है.