उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फिर पुलिस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां भेजा गया - lucknow

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही है. शासन ने आज फिर पीपीएस के 6 अधिकारियों का तबादला (PPS Officers Transfer) कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:25 PM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस तेजी से चल रही है. आए दिन तबादले हो रहे हैं. शनिवार को पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के छह अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया. जिन छह पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें सहायक सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर संजय कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है. इसी तरह सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ राकेश प्रताप सिंह एडीजी लखनऊ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है.

सहायक सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएससी मीरजापुर परमानंद पांडेय को एडीजी वाराणसी जोन का स्टाफ अफसर, पुलिस उपाधीक्षक एटीएस लखनऊ ओजस्वी चावला को एडीजी आगरा जोन का स्टाफ अफसर, सहायक सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज को एडीजी प्रयागराज जोन का स्टाफ अफसर और सहायक पुलिस आयुक्त एलआइयू कानपुर नगर सूक्ष्म प्रकाश को एडीजी मेरठ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है.

इससे पहले भी पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. इसमें दिनेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जालौन को एडीएम एफआर गाजीपुर बनाया गया था. संजय कुमार एसडीएम बिजनौर को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद बनाया गया था. पीसीएस अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा बनाया गया धा. राजेश कुमार 4 सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को एडीएम गाजियाबाद बनाया गया था.

यह भी पढ़ें:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द; 6 महीने में दोबारा होगा पेपर, 48 लाख कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details