लखनऊ : केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मां कृष्णा पटेल के लिए विधानसभा चुनाव 2022 में सियासी त्याग दिया था. प्रतापगढ़ की सीट से कृष्णा पटेल की उम्मीदवारी सामने आते ही अनुप्रिया ने अपनी जीती हुई सीट से दूरी बना ली. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में अनुप्रिया के सामने उनकी छोटी बहन पल्लवी चुनौती बनने जा रही हैं. ऐसे में लोकसभा 2024 के चुनाव में यूपी की मिर्जापुर सीट काफी दिलचस्प हो सकती है.
बहन बनाम बहन होगा मिर्जापुर का मैदान : मिर्जापुर सीट से लगातार दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल तीसरी बार भी इसी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इस बार यह चुनाव थोड़ा अलग हो सकता है, क्योंकि उनके सामने उनकी ही बड़ी बहन ताल ठोक सकती हैं. बीते दिनों अपना दल (कमेरवाद) ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया और इसमें एक सीट मिर्जापुर भी शामिल थीं. कयास लगाए जा रहे थे कि पल्लवी पटेल, जो खुद समाजवादी पार्टी से विधायक हैं वे फूलपुर से खुद या फिर अपनी पार्टी से किसी को चुनाव लड़ा सकती हैं. लेकिन मिर्जापुर सीट में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी भूकंप आ गया. इस ऐलान से नाराज समाजवादी पार्टी ने भी मिर्जापुर सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया और लोकसभा में अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन न होने की बात कही. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी मिर्ज़ापुर में अनुप्रिया के खिलाफ पल्लवी पटेल को मैदान में उतार सकती है. यदि ऐसा होता है तो एक जून को मिर्ज़ापुर में होने वाला मतदान रोमांच पैदा करने वाला होगा.
मां के लिए बेटी अनुप्रिया ने किया था सियासी त्याग : आठ वर्ष पुरानी सोनेलाल पटेल के परिवार के इस झगड़े को खत्म करने की कई बार कोशिश हुई. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ सदर की सीट अपना दल (एस) के हिस्से में आई और संगम लाल गुप्ता विधायक बने. लिहाजा 2022 के चुनाव में भी अपना दल एस को यह सीट बीजेपी ने ऑफर की थी. पार्टी ने अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया, लेकिन अचानक उनकी मां और अपना दल कमेरावाद की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने इस सीट से लड़ने का ऐलान कर दिया. ऐसे में अनुप्रिया ने ऐलान किया कि मां के सम्मान में वो अब अपना प्रत्याशी इस सीट पर न उतारेंगी न ही प्रचार करेंगी. हालांकि पारिवारिक झगड़ा अब भी बरकरार है और अब पल्लवी मिर्जापुर में ताल ठोंकने को बेकरार हैं.
सोनेलाल पटेल के बाद अपना दल में शुरू हुआ विवाद : सोनेलाल पटेल ने 4 नवंबर 1995 को अपना दल की स्थापना की थी. सोनेलाल कुर्मी व पटेल बिरादरी का नेतृत्व करते थे. पटेल जाति का पूर्वांचल की कुछ सीटों पर दबदबा रहा है. वर्ष 2009 में सड़क हादसे में मृत्यु तक सोनेलाल पटेल अपनी पार्टी को खड़ा करने के लिए संघर्ष करते रहे. हालांकि इस दौरान उन्हें चुनावी सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन संगठन को खड़ा करने के लिए कार्यकर्ताओं की एक लंबी सेना तैयार कर ली थी. सोनेलाल की पत्नी कृष्णा पटेल हैं, उनकी चार बेटियां पारुल, पल्लवी, अनुप्रिया और अमन पटेल हैं. सोनेलाल पटेल की मौत के बाद पार्टी की बागडोर पत्नी कृष्णा पटेल ने संभाल ली.