चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) ने कालका व पिंजौर क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान व आदर्श आचार संहिता को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि चुनाव के दौरान कोई अमानवीय घटना ना हो.
आठ इंटरस्टेट बॉर्डर नाके पर अलर्ट: पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिले से लगते 8 इंटर स्टेट बॉर्डर नाके पर पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया. साथ ही नाकों के दौरान हर व्यक्ति और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी. इसको लेकर तमाम इंतजाम अभी से किए जा रहे हैं.