जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ी. अंतिम दिन जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, उन विषयों को वे जल्द ही मीडिया के सामने रखेंगे. इस दौरान खेल एवं उद्योग विभाग के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर शहर सीट के कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास पर तंज कसा और उन्हें क्रिकेट का नाइट वॉचमैन बताया.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ खेल मामला और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ भी थे. इस दौरान राव राजेंद्र ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, उसके बाद प्रदेश और उसके बाद जिस लोकसभा क्षेत्र से हम खड़े हैं वह महत्वपूर्ण है. अभी हमारा यही निवेदन है कि जनता को जनप्रतिनिधि से जो अपेक्षा रहती है, उसके अनुरूप आचरण कर हम अपना दायित्व पूरा करें. सबको साथ में लेकर विकास करेंगे.
राव राजेंद्र सिंह के साथ नामांकन भराने आए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नीति और नीयत में अंतर पिछले 10 साल में देश की जनता ने देख लिया है. इसलिए इस बार भी प्रदेश में 25 में से 25 लोकसभा सीटें और देश में 400 सीटों से ज्यादा भाजपा पार्टी जीतेगी. सौ फीसदी फिर से मोदी सरकार की हैट्रिक बनेगी. आज घर-घर सुविधाएं पहुंच रही है. देश का स्वाभिमान बढ़ रहा है और देश की सुरक्षा मजबूत हो रही है. सबको साथ में लेकर विकास किया जा रहा है.