राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए मतदाताओं में गजब का उत्साह, एक परिवार की तीन पीढ़ी ने किया एक साथ मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदाता प्रदेश की 13 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस कड़ी में अजमेर में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट किया. इस दौरान नए मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया.

RAJASTHAN LOK SABHA POLLS 2024
RAJASTHAN LOK SABHA POLLS 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 2:35 PM IST

एक परिवार की तीन पीढ़ी ने किया एक साथ मतदान

अजमेर. लोकसभा चुनाव में हर आयु वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इनमें युवावस्था की दहलीज पर आए नए मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. ऐसे नए मतदाताओं में पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. पहली बार वोट डालकर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. नए मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पहली बार वोट डालकर गर्व महसूस हो रहा है कि देश की सरकार चुनने में उनका भी योगदान होगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में नए युवा मतदाता सलोनी विश्वकर्मा ने कहा कि पहली बार वोट किया है. उसने पहली बार ही ईवीएम मशीन देखी. मेरे वोट से जो भी उम्मीदवार जीतेगा या फिर देश में जिसकी भी सरकार बने, वह युवाओं को इंसाफ दे. उनके हक में बेहतर काम करें. शिक्षा, रोजगार के लिए काम करे. साथ ही देश को मजबूत और नागरिकों को गर्व करवाएं. एक अन्य युवा नई मतदाता लवीना ने कहा कि 'पहली बार वोट देने का अनुभव मिला है. मम्मी के साथ मतदान केंद्र आई हूं. मतदान की प्रकिया और प्रणाली को देखा. मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था थी. वोट देने में कोई तकलीफ नहीं हुई'. उन्होंने बताया कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेरोजगारों को रोजगार के मुद्दे पर हमने वोट किया है.

इसे भी पढ़ें :ये शादी नहीं लोकतंत्र का पर्व है, ढोल- नगाड़ों के साथ वोट डालने पहुंचे मतदाता, देखें VIDEO - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

लवीना ने कहा कि युवा नए मतदाताओं को झिझक छोड़कर अपना वोट जरूर देना चाहिए. अदिति ने बताया कि मतदान केंद्र पर आने के बाद मन में कुछ डर था कि कैसे वोट होगा, लेकिन वोट करने के बाद डर गायब हो गया और मन को खुशी मिली है कि मेरा वोट भी देश की सरकार चुनने में अपनी भूमिका निभाएगा.

अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भी उत्साह :अजमेर लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में भी मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया है. मतदाता परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी के साथ मिलकर बूथ केंद्र पंहुचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया. यहां हर आयु वर्ग के मतदाता वोट देने मतदान केंद्र पर पंहुचे.

एक ही परिवार की तीन पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान :18वीं लोकसभा चुनाव के तहत सोफिया कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर तीन पीढ़ियों के एक परिवार ने एक साथ मतदान किया. इनमें 90 वर्षीय नंद सिंह राठौड़, 82 वर्षीय उनकी पत्नी भंवर कंवर और दूसरी पीढ़ी में 53 वर्षीय कमल सिंह राठौड़ और तीसरी पीढ़ी में उनकी बेटी 18 वर्षीय मानसी राठौड़ है. एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के सदस्यों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details