अजमेर लोकसभा क्षेत्र: 1986 मतदान केंद्रों पर 8445 कार्मिक संभालेंगे चुनाव की कमान अजमेर. अजमेर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए 1986 मतदान केंद्रों पर 8 हजार 445 कार्मिक चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे. इन कार्मिकों को गुरुवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज माखुपुरा से अंतिम प्रशिक्षण देकर निर्धारित बूथ केंद्र के लिए रवाना किया गया. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता हैं.
अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि मतदान दलों को निर्धारित बूथ केंद्र तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से 522 वाहनों की व्यवस्था की गई है. इस बार निर्वाचन विभाग ने मतदान दाल में शामिल कार्मिकों की सुविधा को देखते हुए चुनाव सामग्री की व्यवस्था एक ही स्थान पर की है, ताकि चुनाव सामग्री के लिए कार्मिकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. इस बार दो चरणों में मतदान दलों को रवाना किया गया.
देखें:लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 29 हजार बूथ, 85 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 15 हजार बूथों पर खास इंतजाम
उन्होंने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद सुबह 11 बजे मसूदा, केकड़ी, किशनगढ़, दूदू और ब्यावर के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया, जबकि पुष्कर, नसीराबाद, अजमेर दक्षिण और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण के उपरांत 3 बजे रवाना किया गया. मतदान दल के साथ सुरक्षा कर्मी भी साथ में रवाना किए गए हैं. वही संवेदनशील और अति संवेदन बूथ केंद्र पर सुरक्षा के लिए हथियारबंद पुलिस कर्मी सीपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। लोक सभा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 11 कंपनियां सीपीएफ की तैनात है.
14 प्रत्याशी हैं मैदान में:अजमेर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाजपा से भागीरथ चौधरी, कांग्रेस से रामचंद्र चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से रामदेव, आजाद समाज पार्टी काशीराम से जितेंद्र बोयत, भारतीय युवा जनशक्ति पार्टी से मुकेश गैना, अखिल भारतीय आमजन पार्टी से रामलाल, नेशनल फ्यूचर पार्टी से शहाबुद्दीन, निर्दलीय दया मोहन गर्ग, प्रेमलता, भंवरलाल सोनी, युसूफ, विश्राम बाबू, सत्यनारायण माली और सुरेंद्र सिंह राणावत शामिल हैं.
यह भी देखें:राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण
लोकसभा क्षेत्र में हैं 19.55 लाख: अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 14 हजार 988 पुरुष और 9 लाख 80 हजार 684 महिला एवं 27 ट्रांसजेंडर मतदाता है. डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा वार मतदाताओं की बात करें तो दूदू में कुल 2 लाख 55 हजार 176 मतदाता है. किशनगढ़ में 2 लाख 85 हजार 473, पुष्कर में 2 लाख 54 हजार 145 मतदाता हैं. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में 2 लाख 12 हजार 958 मतदाता, अजमेर दक्षिण में कुल 2 लाख 12 हजार 822 मतदाता, नसीराबाद में कुल 2 लाख 35 हजार 118 मतदाता, मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 75 हजार 317 और केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 64 हजार 690 मतदाता हैं.