उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः छह क्षेत्रों में होगी बीजेपी मछुआरा प्रकोष्ठ की बड़ी रैली, पीएम और सीएम को लाने की तैयारी - गोरखपुर में जयप्रकाश निषाद

लोकसभा चुनाव (loksabha 2024 election) को लेकर यूपी के छह क्षेत्रों में बीजेपी मछुआरा प्रकोष्ठ (BJP Fishermen Cell), मछुआ समुदाय (fishermen community in UP) को लेकर 6 बड़ी रैलीयां करने जा रहा है. मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश निषाद ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 9:30 PM IST

बीजेपी मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश निषाद ने दी जानकारी


गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और पूर्व सांसद, जयप्रकाश निषाद मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. जयप्रकाश निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के छह क्षेत्रों में मछुआ समुदाय को लेकर मछुआरा प्रकोष्ठ 6 बड़ी रैलीयां करने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी और बैठक भी शुरू हो गई है. संगठन से जुड़े हुए नेताओं को कई जिम्मेदारियां दी जा रही है. विचार विमर्श के बाद इसे गोरखपुर, काशी, कानपुर, अवध, पश्चिम, बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इसमें मछुआ समुदाय के लाखों लोगों की भीड़ होगी.

जयप्रकाश निषाद ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री समेत बड़े नेताओं को मार्गदर्शन के लिए बुलाने की कोशिश रहेगी. जिससे समाज के लोगों द्वारा भाजपा के प्रति जो मतदान का भाव है, वह और भी मजबूत हो. मछुआ समाज बहुत समय से बीजेपी को अपना साथ देता चल रहा है. उसकी एक ही मांग है, आरक्षण की. इसको लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी मंथन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मछुआ समाज के अगुआ का नाम न सिर्फ अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लिया. बल्कि निषाद राज गुह्य की प्रतिमा भी वहां स्थापित करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े-मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ से पहले 500 नाविकों को मिलेगा रोजगार, मोदी-योगी सरकार कर रही समाज का उत्थान

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि निषाद समाज के लोगों को समाज के ही कुछ लोगों ने भटकाने का कार्य किया है. वोट और चंदा से अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी है. लेकिन, समाज के लिए कुछ नहीं किया गया. इसीलिए मछुआ समुदाय भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित भाव से जुटा हुआ है. मोदी योगी में अपने मांग को पूरी करने की क्षमता दिखाई दे रही है. इसलिए भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक होने के नाते वह समाज के अंदर उठ रहे ज्वार और भाव को इन रैलियों के माध्यम से बड़ा मंच देने का प्रयास करेंगे. जिसका असर ये होगा कि 2024 में एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि समाज को भटकाने वालों को सत्ता में बैठे हुए हमारे नेता और समाज के लोग भी देख रहे हैं. इसलिए वह दिन अब दूर नहीं, जब ऐसे लोगों को लोग किनारे होते देखेंगे. निषाद समाज के लोग अब ठगे नहीं जा सकेंगे. क्योंकि उन्हें पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दे रहे हैं. ऐसे में मछुआरा प्रकोष्ठ का छह क्षेत्र में होने वाला महासम्मेलन, समाज को एकत्रित करने के साथ राजनीति दिशा को भी तय करने वाला होगा.

यह भी पढ़े-सांसद जय प्रकाश के प्रयास से लोगों के लिए लगाए गए वाटर एटीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details