उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सामने आ गई JCB, मची चीख-पुकार - लोकमान्य तिलक जेसीबी हादसा

वाराणसी रेल मंडल के व्यास नगर के समीप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकरा गई. इस हादसे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 4:02 PM IST

वाराणसी रेल मंडल के व्यास नगर के समीप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकरा गई.

चंदौली: वाराणसी रेल मंडल के व्यास नगर के समीप रविवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकरा गई. इस हादसे में हालांकि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन जेसीबी के परखचे उड़ गए. वहीं कई कोच को भी कुछ नुकसान की बात सामने आ रही है. इस हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. एक घंटे बाद ट्रेन आगे रवाना की जा सकी.

बताया जा रहा है कि रेलवे ठेकेदार द्वारा ट्रैक के समीप काम कराया जा रहा है. इस दौरान मानव रहित क्रॉसिंग पार करते समय जेसीबी फंस गई. उसी वक्त लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी गुजरी और जेसीबी से टकरा गई. तेजआवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्रियों को हल्की चोट आने की बात कही जा रही है. वहीं जेसीबी के परखचे उड़ गए. इस हादसे में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

वहीं हादसे में ट्रेन के कई कोच भी क्षतिग्रस्त गुए हैं. ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई. जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आननफानन में अधिकारियों व तकनीकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई. रेल ट्रैक जेसीबी हटाने के साथ ट्रैक को दुरुस्त किया गया. इस दौरान बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं. एक घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना कर परिचालन शुरू किया गया.

इस बाबत नॉर्दन रेलवे वाराणसी के ADRM लाल जी चौधरी ने बताया कि डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध जेसीबी टकरा गई. जानमाल की हानि नहीं है. परिचालन शुरू हो गया. जांच कमेटी गठित के पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : चंदौली में नाबालिग लड़की से रेप का मामला, दोषी को 20 साल कारावास की सजा

यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details