प्रयागराज :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर देश को आगे ले जाने के लिए भाजपा को जीत दिलाने की अपील की. प्रयागराज के एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा से इलाहाबाद, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा के प्रत्याशियों ने मुलाकात की.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. दिल्ली से प्रयागराज आने के बाद यहां से वे मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चले गए. प्रयागराज एयरपोर्ट पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसी मौके पर इलाहाबाद सीट से भाजपा से उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने मुलाकात की और चुनाव के बाबत चर्चा की. साथ ही चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटने को कहा है. इस दौरान कौशांबी जिले के सांसद व प्रत्याशी विनोद सोनकर ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात की.