प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को बीजेपी सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन किया. बीजेपी के सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स की मेहनत से पार्टी मजबूत हो रही है.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों से कहा कि आपकी मेहनत की कमाई और आपकी संपत्ति पर कांग्रेस पंजा मारना चाहती है. पीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के खतरनाक इरादे की जानकारी लोगों को दी है. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश को लूटने का काम किया है. कांग्रेस शासन काल में 2014 के पहले बुंदेलखंड इलाके में लोग भूख से मर रहे थे और सूखे की विकराल समस्या थी. पीएम मोदी कोरोना की वैश्विक महामारी से लेकर आज तक गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे हैं.
विपक्षी दलों पर लूट खसोट का लगाया आरोप:कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा भ्रष्टाचार की राजनीति करती है. भाजपा जब से सत्ता में आई देश और प्रदेश का विकास किया है. भाजपा शासनकाल में धार्मिक आजादी है. 1970 के पहले लोग टीका लगाने में डरते थे. आज किसी वार्ड में चले जाइए बगैर जाति धर्म के भेदभाव के लोगों को मोदी सरकार ने पक्का मकान दिया है. सभी वर्ग के गरीबों को शौचालय मिला है, नल से जल मिल रहा है. बीजेपी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. उन्होंने दावा किया कि यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.