Lok Sabha Madhya Pradesh Results 2024:मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्र में से 12 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही बिल्कुल नए चेहरों को मौका दिया है. चुनाव परिणाम से बिल्कुल नए नेता निकलकर संसद में पहुंचेंगे. दोनों ही पार्टियों ने उन इलाकों में नए चेहरे उतारे हैं जहां उन्हें लग रहा था कि वे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे या फिर पुराने चेहरों पर उन्हें वोट नहीं मिलेगा. इन 12 लोकसभा क्षेत्र पर सबकी नजर रहेगी कि कौन से नए नेता मध्य प्रदेश से लोकसभा में पहुंच रहे हैं.
नर्मदापुरम(होशंगाबाद)लोकसभा
इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस ने संजय शर्मा को मौका दिया है. यह दोनों ही चेहरे नए हैं और यहां मुकाबला कांटे का है.
सीधी लोकसभा
इस लोकसभा क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी ने राजेश मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मौका दिया है. यह दोनों ही लोकसभा चुनाव के लिए नए प्रत्याशी हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीती पाठक पिछला चुनाव जीतीं थीं.
बालाघाट लोकसभा
बालाघाट लोकसभा से भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारती पारधी चुनावी मैदान में है वहीं कांग्रेस की ओर से सम्राट सिंह सरस्वती चुनाव मैदान में है. यहां भारतीय जनता पार्टी के डाल सिंह सांसद हुआ करते थे.
जबलपुर लोकसभा
जबलपुर लोकसभा से भी भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे आशीष दुबे को मौका दिया है वहीं कांग्रेस ने भी दिनेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. यह दोनों ही लोकसभा के लिए नए प्रत्याशी हैं. इस लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह चुनाव लड़ते रहे हैं.
दमोह लोकसभा
इस लोकसभा क्षेत्र से भी दो नए प्रत्याशियों को मौका मिला है. बीजेपी ने राहुल लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी को मौका दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र से प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ते रहे हैं.
सागर लोकसभा
सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने लता वानखेड़े को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस की ओर से गुड्डू राजा बुंदेला चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों के लिए यह चुनाव नया है.
मुरैना लोकसभा
मुरैना लोकसभा से भी दोनों ही पार्टियों में दो नए चेहरों को मौका दिया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से यहां शिवमंगल सिंह तोमर चुनाव में है और कांग्रेस की ओर से सत्यपाल सिकरवार चुनाव मैदान में है. मुरैना लोकसभा से नरेंद्र सिंह तोमर पिछले कार्यकाल में लोकसभा सांसद थे.