सुल्तानपुर :उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सुल्तानपुर सीट पर सपा का कब्जा हो गया है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की मेनका गांधी दोबारा मैदान में थीं. मेनका गांधी को सीधी टक्कर इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी राम भुआल से मिली. बसपा के उदय राज वर्मा प्रत्याशी हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में राम भुआल ने बढ़त बनाए रखी. आखिरकार 43174 वोटों से जीत हासिल की.
सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान छठवें चरण में हुआ था. यहां 18,34,355 मतदाता हैं. जिसमें से 55.50 प्रतिशत ने मतदान किया था. जबकि 2019 में इसी सीट पर 56.37% वोटिंग हुई थी. सुलतानपुर सीट के लिए सपा-भाजपा और बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे.