अलीगढ़:अलीगढ़ लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आ गई है. यहां देर रात जारी परिणाम में भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम ने सपा के विजेंद्र सिंह को 15647 वोटों से मात दी. दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला रहा.
अलीगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान हुआ. यहां कुळ 56.57 फीसद मतदान हुआ है. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसके अनुसार इस बार 4 फीसदी कम मतदान हुआ है.
अलीगढ़ की ही तरह फर्रुखाबाद सीट पर भी परिणाम बाद में जारी हुआ. यहां से बीजेपी के मुकेश राजपूत जीत गये हैं. उन्होंने 487963 वोट हासिल किये और 2678 के अंतर से समाजवादी पार्टी के नवल किशोर शाक्य को हरा दिया.
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी से भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार चुके हैं. इसमें मोदी सरकार में कई मंत्री भी शामिल हैं. चर्चित नामों में अमेठी से स्मृति ईरानी, चंदौली से महेंद्र पांडेय सहित साध्वी निरंजन ज्योति, अजय मिश्रा टेनी जैसे नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा ने इलाहाबाद सीट भी गंवा दी है. यहां लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस को विजय मिली है. हालांकि कांग्रेस से जीते उज्जवल रमण भी पहले सपा में ही थे और सपा के कद्दावर नेता रेवती रमण के पुत्र हैं.