पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम संरक्षक जीतनराम मांझीगया से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने उनकी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है. मांझी 28 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में गया सीट हम के खाते में आई है. गया में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
HAM CANDIDATE JITAN RAM MANJHI 28 मार्च को नामांकन करेंगे जीतनराम मांझी:एनडीए के सीट बंटवारे में जब गया सुरक्षित सीट हम के खाते में आई थी, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट से पार्टी के संस्थापक और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी चुनाव लड़ सकते हैं. वह 28 मार्च को गया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
पहले चरण में गया में होगी वोटिंगःबिहार में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होनेवाले हैं. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. पहले चरण में बिहार की 4 सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च से ही नामांकन शुरू हो चुका है और बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है.
HAM CANDIDATE JITAN RAM MANJHI आरजेडी के कुमार सर्वजीत से होगा मुकाबलाः गया सीट पर जीतनराम मांझी का मुकाबला महागठबंधन की ओर से आरजेडी कैंडिडेट कुमार सर्वजीत से होगा. आरजेडी ने 20 मार्च को ही गया से कुमार सर्वजीत को अपना कैंडिडेट घोषित किया था. इसके अलावा आरजेडी ने औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है.
2019 में गया से हार गये थे जीतनराम मांझीःबिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बिहार में महादलित राजनीति के बड़े चेहरे हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर जीतनराम मांझी की करारी हार हुई थी. तब जेडीयू के विजय मांझी ने उन्हें डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोट से मात दी थी. इस बार जीतनराम मांझी NDA कैंडिडेट के तौर पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल
ये भी पढ़ेंःधड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- 'चिंता की बात नहीं' - Akhilesh Singh Met Lalu Yadav