सहारनपुर/ मुरादाबाद/ मुजफ्फरनगर/ शामली:उत्तर प्रदेश में पहले चरण की सीटों के लिए नोमिनेशन का दौर जारी है. सहारनपुर में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद और बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं मुरादाबाद में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने नोमिनेशन किया है. तो मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
बीजेपी कैंडिडेट कुंवर सर्वेश सिंह ने किया नोमिनेशन
मुरादाबाद: मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. सर्वेश सिंह को चौथी बार बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. वह 2014 में बीजेपी से सांसद चुने गए थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता और मेयर विनोद अग्रवाल नामंकन के समय मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी ने 2 लाख वोट से जीत का दवा किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, इस बार यूपी में 80 की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने भरा पर्चा
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने कचहरी पहुंच कर नामांकन भरा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, रालोद विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे है. संजीव बालियान इस बार चुनाव जीतते हैं तो जीत की हैट्रिक हो जाएगी. संजीव बालियान 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी और नेता पूर्व सांसद कादिर राणा को चुनाव हराकर पहली बार संसद पहुंचे थे. 2019 में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को हराया था और अब 2024 में उनके सामने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मलिक तो बसपा से दारा सिंह प्रजापति मैदान में हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने किया नामांकन दाखिल