वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं. इसके साथ ही इस बार वह अपनी जीत से एक नया इतिहास लिख सकते हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की भी बराबरी करेगा. जी हां! अब तक इतिहास में दो ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जो लगातार एक ही लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़कर जीत चुके हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी फेहरिस्त में पीएम मोदी का भी नाम जुड़ सकता है. फिलहाल नरेंद्र मोदी अब तक वे दो बार बनारस से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट इस बार सबसे अधिक चर्चा में है. इसकी वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी वाराणसी सीट से सांसद भी हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर वह वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्सव का माहौल है. इसी बीच यह भी चर्चा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. क्योंकि इन दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है.
दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का है जीत का रिकॉर्ड :राजनीतिक विश्लेषक रवि प्रकाश श्रीवास्तव कहते हैं कि रिकार्ड जीत में पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटर बिहारी वाजपेयी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले के फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1952, 1957 और 1962 का चुनाव जीता था. इंदिरा गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और दोनों ही चुनाव में जीत दर्ज की है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.