करनाल लोकसभा क्षेत्र की जनता का मूड पानीपत (करनाल लोकसभा क्षेत्र): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिगुल बज गया है. हरियाणा में 25 मई को वोटिंग है. वहीं, चुनाव से पहले जनता की प्रतिक्रिया सामने आमने लगी है. आखिर लोग अपने सांसद कार्यकाल से कितने खुश हैं ईटीवी भारत की टीम ने यह जानने का प्रयास किया है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं कि आखिर चुनाव से पहले करनाल लोकसभा क्षेत्र के लोगों का क्या कहना है.
करनाल लोकसभा सीट को लेकर जनता की प्रतिक्रिया: करनाल लोकसभा सीट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है कुछ लोगों का कहना है कि पिछले सांसद ने काम किया हैं कुछ का कहना है कि सांसद संजय भाटिया ने करनाल लोकसभा क्षेत्र से काम नहीं किया हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है इसको लेकर भी लोगों का कहना है कि हमें उनसे उम्मीद है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं वह करनाल के लोगों का विकास करेंगे. करनाल लोकसभा क्षेत्र में लगभग 21 लाख के करीब मतदाता है.
जनता का आरोप, सांसद ने नहीं किए क्षेत्र का दौरा: करनाल जिले के लोगों का कहना है कि 2 बार बीजेपी के सांसद रहे लेकिन उन्होंने कोई भी कार्य नहीं करवाए और ना ही किसी कॉलोनी गांव में दौरा किया. स्थानीय लोगों के अनुसार जो विकास कार्य हुए, वह सिर्फ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की देन है ना कि संसद की. ऐसे में अबकी बार वह ऐसे संसद को चुनेंगे जो अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता का ख्याल रखे.
वर्तमान बीजेपी उम्मीदवार को लेकर जनता की प्रतिक्रिया: कुछ लोगों की तीखी प्रतिक्रिया भी रही. क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब इस्तीफा देकर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनकर सामने आए हैं. अब उनके बस की राजनीति नहीं रही. पहले सांसद संजय भाटिया ने भी कोई कार्य नहीं किया और अब मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल को प्रत्याशी के रूप में करनाल लोकसभा से उतरा है, अब उन्हें इस उम्र में संन्यास लेकर साधु बन जाना चाहिए.
स्थानीय लोगों ने मौजूदा सांसद पर लगाया ये आरोप: वहीं, पानीपत के लोगों का कहना है कि सांसद रहे संजय भाटिया ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए, जो मेनिफेस्टो में वादे किए गए थे वह भी पूरे नहीं हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानीपत का सबसे बड़ा मुद्दा जाम का रहा है और वह आज तक ज्यों का त्यों है. इसके अलावा सांसद संजय भाटिया ने पानीपत के टोल को हटाने की बात कही थी, लेकिन उनसे टोल तो नहीं हटा बल्कि एक और पानीपत में टोल सनौली रोड पर लगवा दिया. अब पानीपत जिले के लोगों को चार टोल से गुजरना पड़ता है. वहीं, करनाल लोकसभा क्षेत्र में पांच टोल आते हैं. इतना ही नहीं जनता ने आरोप तक लगाए हैं कि वह इन टोल को क्यों बंद करवाएंगे टोल से तो मोटी कमिशन सांसद संजय भाटिया को आती है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 3 लाख से ज्यादा लोग पहली बार करेंगे वोट, क्या पूरा होगा EC का 75 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य?
ये भी पढ़ें:लोक सभा चुनाव 2024: आप अब भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया