राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैलाश चौधरी बोले- कांग्रेस नेताओं का काली कमाई से भी नहीं भरता पेट - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, राज्य की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस वाले उन पर फसल बीमा किसान क्लेम में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस नेताओं का काली कमाई से पेट नहीं भरता है. यही वजह है कि कांग्रेस वाले खुद की तरह ही सबको को समझते हैं.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 9:35 AM IST

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी

बाड़मेर.लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी दलों के नेताओं के साथ ही प्रत्याशियों ने भी सभाओं और जनसंपर्क की गति को तेज कर दिया है. वहीं, आरोप-प्रत्यारोप की कड़ियां भी चरम पर हैं. इसी बीच कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए जा रहे फसल बीमा किसान क्लेम में गड़बड़ी के आरोप पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की काली कमाई से पेट नहीं भरता है. यही वजह है कि कांग्रेस वाले खुद की तरह ही सबको को उनके जैसा समझते हैं. दरअसल, भाजपा प्रत्याशी ने ये बातें क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही.

आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यशैली को भी यहां की जनता ने देखा है. प्रदेशवासियों को कांग्रेस ने केवल छलाने का काम किया था, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में केवल जनता के लिए काम किया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता उन पर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वो पूरी तरह से निराधार हैं. इसके उलट सच्चाई यह है कि कांग्रेस के नेताओं का काली कमाई से भी पेट नहीं भरता है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के मंत्री, विधायकों और नेताओं ने जमकर भ्रष्टाचार किया. पूर्व सीएम ने सभी को खुली छूट दे रखी थी. ऐसे में वो दूसरों को भी खुद के जैसा ही समझते हैं.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग - Lok Sabha Elections 2024

इधर, चौधरी ने दावा किया कि इस बार भाजपा राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है, क्योंकि राज्य की जनता को पीएम मोदी की गारंटियों पर भरोसा है. गौर हो कि इस बार बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मैदान में हैं. वहीं, इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details