बाड़मेर.लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी दलों के नेताओं के साथ ही प्रत्याशियों ने भी सभाओं और जनसंपर्क की गति को तेज कर दिया है. वहीं, आरोप-प्रत्यारोप की कड़ियां भी चरम पर हैं. इसी बीच कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए जा रहे फसल बीमा किसान क्लेम में गड़बड़ी के आरोप पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की काली कमाई से पेट नहीं भरता है. यही वजह है कि कांग्रेस वाले खुद की तरह ही सबको को उनके जैसा समझते हैं. दरअसल, भाजपा प्रत्याशी ने ये बातें क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही.
आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यशैली को भी यहां की जनता ने देखा है. प्रदेशवासियों को कांग्रेस ने केवल छलाने का काम किया था, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में केवल जनता के लिए काम किया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता उन पर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वो पूरी तरह से निराधार हैं. इसके उलट सच्चाई यह है कि कांग्रेस के नेताओं का काली कमाई से भी पेट नहीं भरता है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के मंत्री, विधायकों और नेताओं ने जमकर भ्रष्टाचार किया. पूर्व सीएम ने सभी को खुली छूट दे रखी थी. ऐसे में वो दूसरों को भी खुद के जैसा ही समझते हैं.