पटनाःमतदाता के घर पर भले छप्पड़ नहीं हो लेकिन नेता जरूर अमीर होते हैं. घर, गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेंस के साथ ऐशो आराम की जिंदगी रहती है. यह हम नहीं बल्कि बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट कह रही है. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे अमीर तीन उम्मीदवार को दिखाया गया है. कई उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
56 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्जः सातवें चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, नालंदा, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होनी है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 134 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है. 134 में 30 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 26 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामलेः BJP के पांच उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. RJD के तीन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है. CPI ML के तीन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 2 में 1 एक के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं.
50 उम्मीदवार करोड़पतिः उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तो 134 में 50 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के पांचों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जनता दल यूनाइटेड में दोनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवारों की आवश्यक संपत्ति 9 करोड़ से अधिक की है. RJD के तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनकी औसत संपत्ति 10 करोड़ की है. माले के तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनकी औसत संपत्ति एक करोड़ से अधिक की है.
वि शंकर प्रसाद 40 करोड़ के मालिकः सातवें चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद हैं. रवि शंकर प्रसाद 40 करोड़ के मालिक हैं. पाटलिपुत्र प्रत्याशी रामकृपाल यादव 3 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. दूसरे स्थान पर पटना साहिब से बसपा प्रत्याशी नीरज कुमार के पास 23 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह भी करोड़पति हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 17 करोड़ है.
10 करोड़ की मालकिन हैं मीसा भारतीः लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती भी कोई कम नहीं है. मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी हैं. इनके पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. बक्सर के राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सुधाकर सिंह लगभग 7 करोड़ के मालिक हैं. कुल मिलकर देखें तो लगभग सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं.
यह भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में 39 प्रतिशत करोड़पति कैंडिडेट्स, ये हैं 3 सबसे बड़े 'धनकुबेर' - Lok Sabha Elections 2024