उदयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के भाजपा विधायक भी अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राजसमंद से विधायक दिप्ती माहेश्वरी दिल्ली की कई लोकसभा सीटों पर पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं. चिराग मंडल नई दिल्ली के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 'कमल' की प्रचंड आंधी चल रही है. देश की जनता ने मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का पक्का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में हमारा देश कई ऐतिहासिक परिवर्तनों का साक्षी बना है. 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करना, प्राचीन तीर्थ स्थलों का विकास करना, लोक सभा और विधान सभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण जैसे कई ऐतिहासिक कार्य इस दौरान किए गए हैं.
विधायक ने कांग्रेस पर उठाए सवाल :विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 60 सालों के भ्रष्ट शासन में देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था. आज देश में बुनियादी ढांचे के तीव्र विकास के कारण एक नई औद्योगिक क्रांति हो रही है. अगले 3 वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का भारत का संकल्प पूरा हो जाएगा. कांग्रेस शासन के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री और अन्य कांग्रेस नेता किसी भी समस्या के समाधान पर एक ही बात कहते थे कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छाशक्ति व समय पर निर्णय लेने की क्षमता से कई असंभव लगने वाले कार्यों को करके दिखाया है. इसीलिए देश की जनता कहती है कि मोदी है तो मुमकिन है.
इसे भी पढ़ें-आज दीदी के गढ़ कोलकाता में गरजेंगे सीएम भजनलाल, इन क्षेत्रों में करेंगे प्रचार - CM Bhajanlal Kolkata Visit
कार्यकर्ता सम्मेलन में पन्ना प्रमुख व मतदान केंद्र प्रभारियों के साथ घर घर संपर्क, प्रचार और शत प्रतिशत मतदान की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे झूठे व भ्रामक प्रचार और खोखले वादों के बारे में घर-घर संपर्क के समय सभी परिवारों को बताने का आह्वान भी किया गया.