चंडीगढ़: बीजेपी कई राज्यों में पार्टी के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. जल्द ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है. अस बैठक में कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगाई जा सकती है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन शुरू हो गया है. राज्यों के कोर ग्रुप के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने कल देर शाम सीटों के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है. इस बैठक में संबंधित राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का फाइनल पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य अंतिम मुहर उम्मीदवार के नाम पर लगाएंगे.
किस सीट पर कौन दावेदार: हरियाणा में 10 लोकसभा सीट है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर में हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीट जीती थी. इस बार भी भाजपा नेता सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी की तरफ से इंटरनल सर्वे भी करवाया गया है, जिसमें यह साफ किया गया है कि किस लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी को बदलने की जरूरत है.
कट सकते हैं कई सांसदों के टिकट: हालांकि राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर खासी चर्चा है कि बीजेपी इस बार आधे से ज्यादा सांसदों के टिकट भी हरियाणा में काट सकती है. चर्चा यह है कि करनाल, सोनीपत, हिसार, रोहतक. सिरसा, भिवानी महेंद्रगढ़ मौजूदा सांसदों की टिकट कर सकती है. वहीं, अंबाला के सांसद रहे रतनलाल कटारिया का निधन हो चुका है तो ऐसे में हरियाणा में 10 में से 5 से 6 सीटों पर नए चेहरे पार्टी उतार सकती है.
हरियाणा लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर मंथन: हरियाणा बीजेपी की तरफ से भाजपा हाईकमान के 10 सीटों का पैनल पहले ही भेज दिया गया है. हर लोकसभा सीट से 2 -3 नाम भेजे गए है. चर्चा यह भी है कि हरियाणा भाजपा के आधा दर्जन मौजूदा सांसदों की टिकट कट भी सकती है. पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों का भी अंतिम फैसला हो सकता है.
फरीदाबाद, गुरुग्राम, सिरसा और अंबाला में इन नामों पर चर्चा: फरीदाबाद लोकसभा सीट भी वर्तमान में बीजेपी के पास है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की ओर से भेजे गए पैनल में इस सीट पर वर्तमान सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की दावेदारी के साथ-साथ हरियाणा सरकार में पूर्व में रहे मंत्री विपुल गोयल का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही विधायक राजेश नगर का नाम भी इस सीट के पैनल में शामिल है.
वहीं, सुरक्षित अंबाला सीट पर दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही पार्टी के पैनल में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर अशोक तंवर के साथ-साथ पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी भी शामिल है. इसके अलावा सिरसा सीट पर मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल के साथ साथ अशोक तंवर भी ताल ठोक रहे हैं. मौजूदा समय में सिरसा लोकसभा सीट भी बीजेपी के पास है. लेकिन, उनको चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए डॉक्टर अशोक तंवर और रविंद्र बलियाला भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
वहीं, हिसार सीट पर वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ ही कैप्टन अभिमन्यु भी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर भी वर्तमान सांसद धर्मवीर और संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव के बीच पेंच फंसा हुआ है. सोनीपत पर मौजूदा सांसद रमेश कौशिक दौड़ में सबसे आगे चलते बताए जा रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा. सूत्रों के मुताबिक रोहतक, कुरुक्षेत्र और करनाल लोकसभा सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है.