सीतामढ़ी: 2024 के लोकसभा चुनाव की जंग शुरू हो चुकी है और सभी प्रत्याशी जनता-जनार्दन के आशीर्वाद के लिए जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं. सीतामढ़ी एनडीए कैंडिडेट बिहार विधान परिषद के सभापति और एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. वे जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. इसी कड़ी में ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस बार रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत कर लोकसभा जाएंगे.
माता सीता के भव्य मंदिर का होगा निर्माण: एनडीए उम्मीदवार और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह पहला काम अयोध्या की तरह माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण कराएंगे. भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या की तरह ही देश क्या विदेश में भी लोग इसे जानेंगे और यहां करोड़ की संख्या में पर्यटक आएंगे. अब तक जो सीतामढ़ी में विकास का काम नहीं हुआ है वह सब काम करवाया जाएगा.
रिकॉर्ड मत से जीतेंगे चुनाव: उन्होंने कहा कि यह चुनाव जीत के लिए नहीं लड़ रहे हैं रिकॉर्ड मत से जीतने के लिए लड़ रहे हैं ताकि वह सीतामढ़ी का प्रतिनिधित्व करने लोकसभा में जाए तो वहां लोग पूछे की यही रिकार्ड मतों से सीतामढ़ी लोकसभा से जीत कर आने वाले सांसद हैं.
"सांसद बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता माता सीता के मंदिर को अयोध्या के तर्ज पर भव्य निर्माण करवाना होगा. सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से सुपरफास्ट ट्रेन है महानगरों के लिए जाएगी और रीगा चीनी मिल को भी जल्द से जल्द चालू करवाया जाएगा."-देवेश चंद्र ठाकुर, एनडीए उम्मीदवार