नई दिल्ली/जयपुर.राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा और इसके परिणाम 4 जून को आएंगे. पहले चरण में 21 राज्यों में मतदान होना है. राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य में 12 सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होगा.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी सियासी पार्टियों को उनके स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपनी होगी. साथ ही स्टार प्रचारक संभलकर सियासी मंचों से भाषण व बयानबाजी करें. किसी के निजी जिंदगी को लेकर हेट स्पीच या फिर धार्मिक पक्षों को लेकर बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमारी अपील है कि सभी सियासी पार्टियों के प्रतिनिधि व नेता कैंपेनिंग के दौरान रेड लाइन क्रॉस न करें. सामाजिक और मतदाताओं की भावना का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. वहीं, एक अप्रैल तक मतदाता सूची अपडेट होगी.
कब कहां होंगे चुनाव, जानिए एक नजर में... इसे भी पढ़ें -लोकतंत्र के महापर्व के लिए शुभ मुहूर्त का ऐलान आज, इस बार कितने चरणों में होगी वोटिंग
राजस्थान की बात करें तो भाजपा और कांग्रेस की अभी प्रत्याशियों की एक-एक सूची ही जारी हुई है, लेकिन शनिवार को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब जल्द ही दोनों पार्टियां शेष उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगी. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में दो चरणों में मतदान हुआ था. राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो दोनों बार भाजपा ने सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
जानें किस राज्य में कितनी लोकसभा सीटें :लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीटें है. महाराष्ट्र में 48, पश्चिम बंगाल में 42, बिहार में 40, तमिलनाडु में 39, मध्य प्रदेश में 29, कर्नाटक में 28, गुजरात में 26, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 25-25 लोकसभा सीटें है. वहीं, दिल्ली में 7, उत्तराखंड में 5 और हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा की सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर 7951 उम्मीदवारों में चुनाव लड़ा था. जिसमें से 720 महिला उम्मीदवार थीं.