कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर भीलवाड़ा.कांग्रेस पार्टी की ओर से भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए डॉक्टर दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है. दामोदर गुर्जर ने बुधवार से देव दर्शन के साथ ही चुनाव प्रचार व कार्यकर्ताओं से संवाद का आगाज कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी अन्य राजनीतिक दलों के राजनेताओं को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे. भीलवाड़ा जिले में काग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. पुलिस की नौकरी में जिस तरह थाने को एक नंबर पर लाने का प्रयास किया, उसी प्रकार राजनीति में भी बहुत अच्छे से अच्छा काम करूंगा.
प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त बनाने का उद्देश्य : पुलिस की नौकरी से राजनीति में आने के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि जब वो पुलिस के अधिकारी बने, उस समय परिवार की परिस्थिति ठीक नहीं थी. चारों भाइयों ने विषम परिस्थिति में पढ़ाई की और दो भाई अफसर बने, मुझे पुलिस की नौकरी मिली. पुलिस में आने के बाद उद्देश्य था प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त बनाने के साथ आम जनता की सेवा करना. पुलिस की नौकरी में काफी मान सम्मान पाया. गुर्जर आरक्षण के समय परिस्थिति बदली, फिर लोगों के कहने पर राजनीति में आया. अब मुझे कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया, इसके लिए मैं आभारी हूं. अच्छा करके अपने पुलिस थाने को एक नंबर लाने का प्रयास किया, उसी प्रकार राजनीति में भी अच्छा काम करना है.
पढ़ें. 'मुझे टिकट मिला, ये नारी सशक्तिकरण का उदाहरण, महिलाएं भी भाजपा को करेंगी वोट' : मंजू शर्मा
29 मार्च को करेंगे नामांकन दाखिल :चुनाव में क्या-क्या मुद्दे रहेंगे, इस सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बहुत सारे मुद्दे हैं. पूर्व सांसद डॉक्टर सीपी जोशी ने मेमू रेल कोच फैक्ट्री की घोषणा की थी. फिर सरकार बदल गई और अभी तक धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हुआ है. क्षेत्र के मजदूर परेशान हैं. यहां के वस्त्र उद्योगों को सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे उद्यमी भी परेशान हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भीलवाड़ा जिला पिछड़ रहा है, न यहा सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, न इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं, इसलिए डवलपमेंट करवाने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच मतदान की अपील की जाएगी. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को नामांकन दाखिल करने की तारीख तय हुई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सम्मिलित हो सकते हैं.
हमारे नेता कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं : कांग्रेस में गुटबाजी किस तरह दूर करेंगे, इस सवाल पर दामोदर गुर्जर ने कहा कि प्रत्याशी बनने के बाद वो कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं. बड़े पदाधिकारी से भी बात हुई है. सभी का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. कार्यकर्ता, कार्यकर्ता होता है, यहां बिल्कुल गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस एक है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई बाहरी और स्थानीय नहीं होता है. लोकसभा पूरे देश की होती है. हमारे नेता कहीं से भी चुनाव लड़ते हैं. राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं राजस्थान का हूं. पहले भी यहां माहौल खराब हुआ था. उस समय मैं पुलिस अधिकारी के रूप में यहां रहा था. मैं भीलवाड़ा जिले से हमेशा जुड़ा हुआ हूं.
डॉक्टर दामोदर गुर्जर के गुलाबपुरा पहुंचने पर हुरडा ब्लॉक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, गुलाबपुरा शहर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर और भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी में भी भगवान श्री देवनारायण की दर्शन किए.