रांची: लोकसभा चुनाव का औपचारिक घोषणा जल्द ही होने वाला है. चुनाव आयोग के द्वारा अगले सप्ताह यानी 12 मार्च के बाद किसी भी दिन इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है. पिछले चुनाव की तुलना में 2024 का आम चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. चुनाव आयोग का इस बार लोकसभा चुनाव के दरमियान मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर ज्यादा जोर है. इस वजह से कई महीनों से इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
झारखंड में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए हैं. जिसमें बूथ से लेकर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. चुनाव आयोग इस बार के आम चुनाव के दरमियान मतदाताओं को अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर आकर इसे त्योहार के रूप में मनाने का आह्वान किया है. ऐसे में मतदान केद्रों पर जाने वाले मतदाताओं के लिए यह आवश्यक है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते वक्त किन-किन चीजों को ध्यान में रखी जाए जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो और ना ही लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने से उन्हें वंचित होना पड़े.
मतदान केंद्रों पर जाने से पहले मतदाता रखें इन बातों का ध्यान
किसी भय या प्रलोभन में आकर ना करें मतदान
मतदान केन्द्र पर जाने से पहले अपने मतदान केन्द्र की जानकारी जरूर कर लें. इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.
वोटर आईडी में फोटो और नाम को भी जरूर जांच कर लें.
मतदान केन्द्र पर जाने के वक्त यदि वोटर आईडी ना हो तो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कई पहचान पत्र का आप सहारा ले सकते हैं.
अपने घर से यदि मतदान केंद्र दूर हो तो अपने पास पानी जरूर रख लें. गर्मी की वजह से आपको परेशानी हो सकती है. हालांकि इस बार सभी मतदान केन्द्र पर पानी एवं अन्य सुविधा उपलब्ध रखने की तैयारी है.
मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्वक लाइन में रहें और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करें.