कन्हैयालाल मीणा ने क्या कहा, सुनिए.... बस्सी (जयपुर). लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मीणा के प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र में मीणा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. उन्होंने मीणा का माला पहनाकर स्वागत किया.
इस मौके पर कन्हैयालाल मीणा ने जयपुर में अपने आवास से जाकर मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर के दर्शन किए. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ दौसा के लिए रवाना हुए. मीणा का आगरा रोड प्रेमनगर, कानोता और बस्सी में लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कन्हैयालाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभारह जताया.
पढ़ें :भाजपा ने राजस्थान में दो सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, भीलवाड़ा होल्ड पर - Lok Sabha Elections 2024
उन्होंने राजस्थान में 25 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मुझे दौसा लोकसभा की जनता यदि आशीर्वाद देती है तो डबल इंजन कि सरकार के साथ चहुंमुखी विकास करवाएंगे. गांव-ढाणी में सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विकास ही पहली प्राथमिता होगी. आपको बता दें कि मीणा पूर्व में मंत्री व बस्सी से 4 बार विधायक रह चुके हैं.
कौन हैं कन्हैयालाल मीणा :कन्हैयालाल मीणा भैरों सिंह सरकार में मंत्री रहे हैं. इसके साथ चार बार विधानसभा सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने 2008 में बस्सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. मीणा पहली बार सांसद का चुनाव लड़ेंगे. कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. मीणा का पूर्वी राजस्थान में अच्छा प्रभाव माना जाता है, खासतौर से मीणा समाज में अच्छी पकड़ है.
भाजपा की 6वीं लिस्ट : भाजपा की ओर से मंगलवार को जारी लिस्ट में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, दौसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल मीणा को पार्टी ने टिकट दिया है. भाजपा ने भीलवाड़ा सीट पर अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि भाजपा अब तक राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, जबकि एक सीट पर टिकट का ऐलान बाकी है.