भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. आखिर हरियाणा के किसान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल को किस रूप में देखते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर किसानों की क्या राय है इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भिवानी में किसानों से बातचीत की. आखिर भिवानी के किसानों का क्या कहना है आइए जानते हैं.
भिवानी के किसानों की क्या है प्रतिक्रिया: एक ओर एमएसपी समेत कई मुद्दे पर दिल्ली कूच करने के लिए किसन शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. वहीं, चुनावी बिगुल बजने से पहले भिवानी के किसानों का कहना है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के किसानों का जीवन पहले से खुशहाल हुआ है. फसल बीमा योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना, भावांतर भरपाई योजना, किसानों को कम ब्याज पर मिलने वाला ऋण और कृषि यंत्रों पर मिलने वाली रियायत ने किसानों के जीवन को बदलने का कार्य किया है और उनकी आय में बढ़ोत्तरी की है.
क्या कहते हैं भिवानी के किसान?: हरियाणा भिवानी जिले के रेवाड़ी खेड़ा गांव के किसान रोहित, राजकुमार और प्रमोद का कहना है "पिछले 10 वर्षो में केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा राज्य की मनोहर सरकार में अच्छा लाभ हुआ और उनके जीवन स्तर पर सुधार आया है. हमें अपनी फसलों का अच्छा न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला है. जिससे उनके खेती में होने वाले खर्च को पाटकर खेती को लाभ का सौदा बनाया है. ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से फसलों का पंजीकरण करने से अब सीधे अपनी फसल मंडियों में बेच पा रहे हैं. बिचौलिया, आढ़ती नकों को भी सरकार ने खत्म किया है. जिससे हमें सीधा लाभ मिल पा रहा है."