नूंह:नूंह में लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर जा रही है. तैयारी की लगातार समीक्षा की जा रही है. मतदान के दिन मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं. दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष बूथ भी बनाया जाएगा.
चुनाव को लेकर बैठक: नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि "लोकसभा चुनाव का ऐलान किसी समय भी हो सकता है, इसलिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. मतदान केन्द्र के अंदर कैसे तैयारी करनी है, बूथ पर क्या - क्या फैसिलिटी होनी चाहिए, किस प्रकार की दिक्कत बूथ पर आ रही है, नए बूथ कहां बनाए जा सकते हैं उसको लेकर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं".