मनोहर लाल बोले- हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए (Etv Bharat) करनाल: 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं. नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि बीजेपी अपने सहयोगी दलों (NDA) के साथ सरकार बनाती दिख रही है. नतीजों में उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से पांच कांग्रेस और पांच बीजेपी के पक्ष में गई हैं. करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल ने जीत दर्ज की.
चुनावी नतीजों पर मनोहर लाल की प्रतिक्रिया: मनोहर लाल ने 2 लाख 32 हजार 577 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को हराया. इस दौरान मनोहर लाल ने कहा "हरियाणा की 10 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट पर से हम 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाए हैं . हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं. हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए. जल्द पार्टी इस पर चिंतन व विश्लेषण करेगी.
करनाल लोकसभा सीट से जीते मनोहर लाल: उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पार्टी इस पर चिंतन व विश्लेषण कर आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से साथ जीत दर्ज करने का काम करेगी. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हम जुट चुके हैं. करनाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को 5 लाख 6 हजार 708 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इंद्र सिंह को 32508 वोट मिले हैं. इसके अलावा जन नायक जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कादियान को 11 हजार 467 मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोहर लाल को 7 लाख 39 हजार 285 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मोदी मैजिक पर भारी पड़ा राहुल का जादू, पीएम-अमित शाह की रैली वाली 65 प्रतिशत सीटें हारी BJP - haryana lok sabha election result 2024