बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश', केंद्र पर बरसे अखिलेश सिंह, RJD के सिंबल बांटने के सवाल पर साधी चुप्पी - pcc chief akhilesh prasad singh - PCC CHIEF AKHILESH PRASAD SINGH

pcc chief akhilesh prasad singh: बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर उसे आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश हो रही है. वहीं बिहार में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि एक से दो दिन में सारा मामला साफ हो जाएगा, पढ़िये पूरी खबर,

अखिलेश प्रसाद सिंह
अखिलेश प्रसाद सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 3:32 PM IST

अखिलेश प्रसाद सिंह

पटनाःकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंहने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिये भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि बातचीत करीब-करीब फाइनल स्टेज में है और एक से दो दिनों में सारी चीजें सामने आ जाएंगी.

'कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश':अखिलेश सिंह प्रसाद सिंह ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है.इलेक्टोरल बॉन्ड का कांग्रेस ने दोनों सदनों में विरोध किया था और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है कि कांग्रेस का विरोध जायज था". उन्होंने आरोप लगाया कि "सिर्फ 14 लाख रुपए इनकम टैक्स के मामले को लेकर कांग्रेस के 11 खातों को फ्रीज कर दिया गया है."

'सीट बंटवारे पर एक से दो दिन में फैसलाः' लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे में फंसे पेच पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "सीटों को लेकर बातचीत करीब-करीब फाइनल स्टेज में है और एक से दो दिनों के अंदर सारा मामला साफ हो जाएगा. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बीजेपी और उनके सहयोगियों को पराजित करेगा."
'कांग्रेस की मजबूती के लिए सबका स्वागत':पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि "उनका फोन आया था और इसकी जानकारी आलाकमान को दे दी गयी है. वहीं पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर नाराजगी को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "ये आलाकमान का फैसला है और जो भी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आना चाहते हैं उनका स्वागत है."

आरजेडी के सिंबल बांटने के सवाल पर साधी चुप्पीः महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और आरजेडी कई उम्मीदवारों को सिंबल बांट चुका है. इसको लेकर किए गये सवाल पर अखिलेश प्रसाद सिंह बैकफुट पर नजर आए और चुप्पी साध ली. बंटवारे में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि "इन बातों पर पार्टी और गठबंधन के नेता ही चर्चा करेंगे. मीडिया के सामने ये तय नहीं होता है."

अकाउंट फ्रीज होने पर सोनिया-राहुल ने भी साधा था निशानाः कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने के खिलाफ गुरुवार को नई दिल्ली में भी सोनिया और राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे और केंद्र सरकार पर वार किया था. राहुल ने कहा था कि सभी जानते हैं कि जब उसका बैंक अकाउंट एटीएम कार्ड या उसकी फाइनेंशियल आइडेंटिटी मिटा दी जाए तो कितनी मुश्किलें आती हैं. हम अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को पैसा नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि हमारे अकाउंट्स फ्रीज हैं.

सीट बंटवारे पर भी फंसा है पेचः बिहार में सीट बंटवारे को लेकर भी कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. कांग्रेस जहां 10 से अधिक सीट मांग रही है वही आरजेडी 7 सीट से ज्यादा देने के पक्ष में नहीं है. जिसके कारण बातचीत में गतिरोध बना हुआ है. इतना ही नहीं बंटवारे से पहले ही आरजेडी ने कई लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःखातों को फ्रीज करने के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद बोले- आसन्न हार को देखते हुए हताश कांग्रेस बहाने बना रही - BJP On Congress Account Freezing

ये भी पढ़ेंःपिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान

ये भी पढ़ेंःBihar Politics : 'याचना नहीं अब रण होगा...' के अंदाज में कांग्रेस ने बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details