पटनाःलोकसभा चुनाव के एलान होने के साथ ही अब बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर NDA में हलचलबढ़ गयी है. माना जा रहा है कि दो दिनों के अंदर ही NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो सकते हैं, जहां वो 19 मार्च को होनेवाली NDA की बैठक में शामिल होंगे.
NDA के घटक दलों के अध्यक्षों की बैठक: सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जेडीयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार दिल्ली जा सकते हैं, जहां वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने के साथ 19 मार्च को दिल्ली में आयोजित NDA की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. बैठक में NDA के सभी घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को बुलाया गया है.
संजय झा और ललन सिंह के साथ हुई थी सीएम की बैठकः इससे पहले 17 मार्च के दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसद संजय झा और ललन सिंह के साथ बैठक की थी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी थी. बैठक से निकलने के बाद संजय झा ने कहा था कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द फैसला हो जाएगा. माना जा रहा है कि बैठक में जेडीयू की सीटों को लेकर सीएम ने दोनों नेताओं से चर्चा की थी.