जयपुर.लोकसभा चुनाव के परिणाम भले ही 4 जून को आने वाले हों, लेकिन एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखा दिया है. एग्जिट पोल के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अपनी जीत के दावे को दोहराया. उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा. पीएम मोदी को रोकने के लिए इंडी गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा गया, लेकिन वह अपने इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो रहे हैं.
4 जून 400 पार :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि पूरे देश को पीएम मोदी पर विश्वास है. 2014 के बाद जिस तरह से गरीब कल्याण के कार्य हुए हैं, विकास के कार्य हुए, सीमाओं की सुरक्षा मजबूत हुई है, आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति मिली है. ये सब जनता ने देखा है. पीएम मोदी की वजह से दुनिया में भारत का बढ़ता गौरव दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं, जो करते हैं इसी विश्वास पर जनता का विश्वास है. सीएम भजनलाल ने कहा कि एग्जिट पोल भले कुछ भी बताते हों, लेकिन जब नतीजे आएंगे वो भाजपा के पक्ष में होंगे. भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. राजस्थान को लेकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि 25 की 25 सीटें जीतेंगे. पूरा विश्वास है कि जनता ने हमें पूरा समर्थन दिया है.