आजमगढ़:आजमगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभा में हंगामा हो रहा है. सपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ अनकंट्रोल हो रही है. जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कर करना पड़ रहा है. इन सबके बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रत्याशी और भाई धर्मेंद्र यादव के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बघेला और सदर विधानसभा क्षेत्र के बैठोली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने धर्मेंद्र यादव के पक्ष में समर्थन मांगा.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, 4 जून को दिन में 12 बजे पिक्चर रिलीज हो जाएगी और उसका नाम होगा 'एक थी भारतीय जनता पार्टी'. लगातार जनता का गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है. और सातवें चरण में आते आते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि, पूर्वांचल की जनता विशेष तौर पर छठवें और सातवें चरण के वोटर बीजेपी को कभी स्वीकार नहीं कर सकते. इन्होंने आरक्षण खत्म कर नौकरियां नहीं दी. उन्होंने जानबूझकर के पेपर लीक कराया. आखिरकार एक भी पेपर लीक करने वाले की जानकारी दी गई है. ना ही उसके घर पर बुलडोजर चला और जो लोग 400 की बात कर रहे थे. वह 400 हारने जा रहे हैं. 400 पार को भी अगर हम समझे तो इसका मतलब यह है कि, 400 पार की जो सीट हैं वह जितने जा रहे हैं. यानि 400 पार के बाद 143 सीट बचती हैं. 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.