शामली:सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के शामली में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने वेस्ट यूपी के चुनावी माहौल पर कहा कि अब तो सोने पर सुहागा हो गया है, क्योंकि बीजेपी और आरएलडी (BJP-RLD) साथ हैं. कहा कि अब दोनों पार्टियां मिलकर विकास के मार्ग प्रशस्त करेंगी.
प्रबुद्धजनों से मांगा सहयोग
शामली में सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चुनाव के दौरान रैलियां करने के लिए आएंगे, लेकिन फिलहाल सिर्फ एक बात बताने के लिए आया हूं कि लोकतंत्र में आपके वोट की कीमत क्या होती है. वोट जब गलत हाथों में जाता है तो कैराना में पलायन होता है और कर्फ्यू लगता है, लेकिन वोट जब सही हाथों में जाता है तो कांवड यात्रा भी निकलती है और विकास भी धूम धड़ाके के साथ होता है. वोट गलत हाथों में जाता है तो अराजकता बढ़ती है और बेटी, व्यापारी और अन्नदाता की सुरक्षा को भी खतरा होता है. योगी ने प्रबुद्ध नागरिकों से कहा कि एक वोट कैसे देश की तस्वीर और तकदीर बदल देता है, ये हम नये भारत के रूप में देख सकते हैं. पहले भारतीय पासपोर्ट की कोई अहमियत नही थी, लेकिन आज भारतीयों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है. आतंकवाद, उग्रवाद, नस्लवाद, नक्सलवाद पूरी तरह से नियंत्रण में है.
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को किया याद
योगी ने कहा कि हाल ही में किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत का सवोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त हुआ है. उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है. किसानों व दबे कुचलों के लिए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की और देश की सरकारों को झकझोरा था. चौधरी चरण सिंह ने ही बताया था कि यदि देश को विकास की दहलीज तक पहुंचाना है तो उसका रास्ता खेत और किसान की दहलीज से होकर गुजरता है, इसलिए सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर्ज माफी, फ्री बिजली आदि की योजनाएं चला रही है. किसान पहली बार छह हजार रुपये सालाना प्राप्त कर रहा है, यह चौधरी साहब का सम्मान है.
अब अपराध नहीं, विकास होता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ विरासत को विकास जोड़ने वाली परिवर्तन की सरकार है, जिसने तुष्टीकरण को नहीं बल्कि भेदभाव के प्रत्येक नागरिक की संतुष्टि को आधार बनाया है. देश के अंदर बड़े बड़े इंफास्ट्रक्चर के कार्य हो रहे हैं. योगी ने कहा कि विकास के लिए सुरक्षा चाहिए. वर्ष 2017 से पहले यहां पलायन होता था, लेकिन अब व्यापारी और नागरिक पलायन नही करता है, बल्कि अपराधी पलायन करता है. पहले अन्नदाता, व्यापारी और बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई जाती थी, लेकिन अब अपराधी गले में तख्ती लगाकर जान की भीख मांगता है. हम अपराधियों से कहते है कि छेडोगे, तो छोड़ेंगे नही.
BJP-RLD मतलब सोने पर सुहागा
योगी ने कहा कि अब तो यूपी में सोने पर सुहागा हो गया है. बीजेपी के साथ राष्ट्रीय लोकदल भी इस अभियान का हिस्सा बन गया है. हम सब मिलकर के विकास के लिए भी और विरासत के लिए भी काम करेंगे. हम नौजवान की आजीविका और किसान के सम्मान के लिए भी काम करेंगे. इंफास्ट्रक्चर के कार्यों के साथ गांवों की कनेक्टिविटी को भी बेहतर होंगी. हर घर नल की योजना लागू होगी तो यमुना मैया की सफाई की भी पुख्ता व्यवस्था लागू होगी. पलायन जैसी कुप्रथाओं पर भी विराम लगाने के लिए कैराना में पीएससी की वाहिनी का गठन हो रहा है. सुरक्षा के बेहतर माहौल माहौल के बीच आज वेस्ट यूपी में बेटियां अपने मां—बाप के साथ ही रहकर पढ़ाई कर रही हैं, जबकि पहले या तो बेटियों की शादी कर दी जाती थी, या फिर मां-बाप उन्हें पढ़ने के लिए दूर भेज देते थे.
सहारनपुर में बोले सीएम योगी, गुंडाराज और आतंकवाद पर नियंत्रण
सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ प्रबुद्ध सम्मलेन को संबोधित किया बल्कि बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के लिए वोट की अपील भी की. सीएम योगी ने कहा कि पहले कैराना क्षेत्र में पलायन होता था. आज वहां के किसान और व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. गुंडाराज और आतंकवाद पर नियंत्रण हुआ है. प्रदेश में ही नहीं, देश भर विकास की गंगा बह रही है. सीएम योगी ने सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में तूफानी दौरा किया. जहां मुज़फ्फरनगर में बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान के लिए चुनाव प्रचार किया वहीं कैराना से प्रदीप चौधरी के लिए शामली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनमंच सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया.
सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है कि जब अयोध्या में रामलला जी होली खेले हैं. अब भारत का कोई शख्स किसी अन्य देश में जाता है तो उसके साथ सम्मान के साथ पेश आया जाता है. भारत की सीमा सुरक्षित हुई है.
मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित. तीसरी बार लानी होगी मोदी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया. साथ लोगों से पक्ष में मतदान करने की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'बेटी और व्यापारी-अन्नदाता की सुरक्षा में कोई सेंध लगाने वाले को पहले उसे सोचना पड़ता है. पश्चिम में देखता हूं कि कोई मिलता है तो राम राम बोलता है और आज राम स्वयं विराजमान हुए हैं. क्या ये पहले की सरकार कर सकती थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'मैं आज मुजफ्फरनगर एक सामान्य रूप से आया हूं और जनसभाएं बाद में होंगी. मैं प्रबुद्ध लोगों से मिलने आया हूं. संजीव बालियान ज्यादा समय अपने क्षेत्र को देते हैं और यही जिम्मेदारी आप लोगों को देने आया हूं. मुजफ्फरनगर अब कर्फ्यू नहीं, अब कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है और पहले की सरकार में कितना खतरनाक माहौल था और लोग डरते थे. अब माहौल बदला है.
यह भी पढ़ें : किसान नेता नरेश टिकैत बोले- तानाशाही वाला रवैया छोड़े सरकार, केवल भारत रत्न देने से काम नहीं चलने वाला
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी बोले, भाजपा शासन में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, उनकी उम्र निकलती जा रही