कोंडागांव:दूसरे चरण के मतदान में कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव आयोग ने मतदान संपन्न कराया. मतदान को लेकर नए वोटरों में सबसे ज्यादा उत्साह नजर आया. मतदान शुरु होते ही दूर दराज के गांवों से लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने लगे. लोग घंटों लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
केशकाल में बुलेट पर भारी पड़ा लोकतंत्र का बैलेट, 71 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
कांकेर लोकसभा सीट के लिए केशकाल में बंपर मतदान वोटरों ने किया. भारी सुरक्षा के बीच वोटर बिना भय के मतदान केंद्रों तक पहुंचे और मतदान किया. नए वोटरों में सबसे ज्यादा उत्साह दिखा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 26, 2024, 7:35 PM IST
फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा उत्साह: पहली बार वोट करने वालों में सबसे ज्यादा उत्साह था. चुनाव आयोग की भी कोशिश थी कि शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जाए. स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग ने लोगों को जागरुक भी किया. चुनाव आयोग की मेहनत का ही नतीजा रहा कि केशकाल में 71 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. मतदान को लेकर महिलाओं और दिव्यांग जनों में खासा उत्साह रहा.
संवेदनशील मतदान केंद्रों से सुरक्षित लौटे मतदान दल: संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. वोटरों ने भी बिना किसी भय के अपने वोट का इस्तेमाल किया. पूर्व विधायक संतराम नेताम भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. बीजेपी नेता नीलकंठ टेकाम ने भी लाइन में लगकर अपना वोट कास्ट किया. राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने भी मतदान किया. लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उससे चुनाव आयोग बेहद खुश है. 7 मई को अब तीसरे चरण में मतदान होना है. तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.