मंडी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक करीब 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे नंबर पर शिमला लोकसभा सीट पर करीब 69.06 फीसदी मतदान हुआ. तीसरे नंबर पर हमीरपुर लोकसभा सीट पर करीब 67.03 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, सबसे कम वोटिंग कांगड़ा में हुई. यहां मतदान प्रतिशत करीब 65.93 फीसदी रहा.
हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर हुआ करीब 70 प्रतिशत मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे - HIMACHAL VOTING LIVE UPDATE - HIMACHAL VOTING LIVE UPDATE
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jun 1, 2024, 6:43 AM IST
|Updated : Jun 1, 2024, 11:12 PM IST
21:01 June 01
हिमाचल प्रदेश में मतदान खत्म हो गया है. चारों लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा.
17:58 June 01
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग आखिरी घंटों में पहुंच गई है. लोकसभा की चार सीटों पर मतदाताओं का जोश दिनभर हाई रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक 5 बजे तक हिमाचल में 66.56% मतदान हुआ है और मंडी लोकसभा सीट वोटिंग के मामले में फिलहाल अव्वल है.
मंडी सीट पर 5 बजे तक 69.07% मतदान हुआ है. जबकि दूसरे नंबर शिमला लोकसभा क्षेत्र है जहां 5 बजे तक 67.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा हमीरपुर में 65.90% और कांगड़ा में 64.07% मतदान हुआ है.
15:44 June 01
लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक 58.41% मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक हिमाचल में 58.41 फीसदी मतदान हुआ है. हिमाचल की 4 लोकसभा सीट में से मंडी में 61.03%, कांगड़ा में 55.99%, हमीरपुर में 57.72% और शिमला में 59.18% मतदान हुआ है. इस तरह देखें तो मंडी सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
13:41 June 01
हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी है और मतदाताओं का जोश वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों में नजर आ रहा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल की चार सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 48.63% वोटिंग हो चुकी है. मंडी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 50.44 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं. वहीं शिमला सीट के मतदाता दूसरे नंबर पर हैं जहां 1 बजे तक 49.53% वोटिंग हो चुकी है. हमीरपुर में 47.40 फीसदी और कांगड़ा में 47.08% मतदान हो चुका है.
वोटिंग के मामले में दोपहर एक बजे तक मंडी अव्वल है. जहां 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. गौरतलब है कि मंडी में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच सीधी टक्कर है. मंडी लोकसभा सीट पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है.
13:30 June 01
विनोद सुल्तानपुरी ने डाला वोट. 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी.
हिमाचल में लोकसभा की चार सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने भी वोट डाल दिया है. शिमला सीट पर मुकाबला विनोद सुल्तानपुरी और सुरेश कश्यप के बीच में है.
13:10 June 01
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में परिवार संग वोट डाला है. प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर वोटिंग जारी है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हमीरपुर के नादौन में परिवार संग वोट डाला. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. हिमाचल में लोकसभा की चार सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है.
12:54 June 01
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने भी रामपुर में वोट डाला है.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मंडी सीट देशभर में हॉट सीट बनी हुई है. विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत पहली बार लोकसभा के चुनावी रण में उतरे हैं. दोनों ही प्रत्याशी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत ने अपना वोट डाल दिया है और लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है.
12:44 June 01
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर में मतदान किया.
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने परिवार संग रामपुर में वोट डाला. विक्रमादित्य के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी रामपुर में मतदान किया. मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बीच कड़ा मुकाबला है. विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से प्रदेश की तरक्की के लिए आगे आकर मतदान करने की अपील की.
11:41 June 01
हिमाचल में 11 बजे तक 31.92% मतदान
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक 31.92% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मंडी लोकसभा क्षेत्र में 33.02 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, कांगड़ा में 31.29 फीसदी, शिमला में 32.22 फीसदी, हमीरपुर में 31.25 फीसदी मतदान हुआ है.
11:30 June 01
हिमाचल लोकसभा चुनाव के लिए मंडी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और शिमला में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने परिवार संग डाला वोट
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मंडी में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने परिवार संग वोट डाला. वहीं, शिमला में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भी परिवार संग वोट डाला. दोनों नेताओं ने जनता से लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
11:00 June 01
हिमाचल प्रदेश में मतदान का दौर जारी है. इस बीच कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांगों से लेकर महिलाएं लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. एक दिलचस्प तस्वीर बिलासपुर के घुमारवीं से सामने आई है. जहां चुवाड़ी मतदान केंद्र पर विमला देवी नाम की महिला पोलिंग बूथ पर ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के साथ वोट डालने पहुंची. दरअसल विमला देवी इन दिनों बीमार चल रही हैं लेकिन उन्होंने 'मेरा वोट, मेरी ड्यूटी' और मतदान जरूर करें जैसे नारे को साकार किया है.
बीमार विमला देवी ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन मास्क के साथ वोट डालने पहुंची थी. विमला देवी अपने परिजनों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी वोट देकर पूरी की. पोलिंग बूथ पर जिसने भी विमला देवी को देखा वो वोटिंग के प्रति उनके जज्बे को सलाम किए बगैर नहीं रह सका. इस तरह की तस्वीरें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में ही देखने को मिल सकती है. विमला देवी बीमार होकर वोट देने पहुंची हैं, जो हर नागरिक के लिए संदेश है कि मतदान जरूर करें. इसलिये आप भी घर से निकलिये और वोट जरूर करें.
10:54 June 01
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोकसभा की चारों सीटों के लिए भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने वोट डाल दिया है.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने वोट डाल दिया है. मंडी में कंगना रनौत ने, हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने, सिरमौर में सुरेश कश्यप ने और जसूर में राजीव भारद्वाज ने मतदान किया. मंडी संसदीय सीट पर कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह है. हमीरपुर लोकसभा सीट पर अनुराग ठाकुर के सामने मुकाबले के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा हैं. शिमला संसदीय सीट पर सुरेश कश्यप का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के साथ है. वहीं, कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा आमने-सामने हैं.
10:22 June 01
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने परिवार संग ऊना में वोट डाला.
हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने परिवार संग ऊना में अपना वोट डाला है. सतपाल रायजादा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर से है. सतपाल रायजादा पहली बार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रायजादा ने इस दौरान कहा कि अब 10 साल का हिसाब चुकता करने के लिए जनता बेकरार है.
09:45 June 01
हिमाचल प्रदेश में मतदान का दौर जारी है और 9 बजे तक प्रदेश में 14.35% मतदान हो चुका है
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी मतदान में वोटरों का जोश हाई है. पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 14.35% वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा शिमला में 15.26% मतदान हुआ है. इसके बाद हमीरपुर में 14.67%, मंडी में 13.81% और कांगड़ा में 13.72% वोटिंग हुई है.
09:39 June 01
कांगड़ा से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भारद्वाज ने डाला वोट, कहा- भाजपा हैट्रिक में व्यस्त और विपक्ष जमानत बचाने में त्रस्त
कांगड़ा सीट की जंग इस बार दिलचस्प है क्योंकि एक ओर जहां बीजेपी ने बीजेपी ने राजीव भारद्वाज को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों ही नेताओं का ये पहला लोकसभा चुनाव है. कांगड़ा में दो ब्राह्मण चेहरे आमने-सामने है जिसने कांगड़ा की जंग को दिलचस्प बना दिया है.
09:34 June 01
कांगड़ा से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भारद्वाज ने डाला वोट, कहा- भाजपा हैट्रिक में व्यस्त और विपक्ष जमानत बचाने में त्रस्त
कांगड़ा से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भारद्वाज ने अपने परिवार के साथ जसूर में वोट डाला है. राजीव भारद्वाज को बीजेपी ने पहली बार लोकसभा के रण में उतारा है. राजीव भारद्वाज ने हिमाचल में बीजेपी की जीत और केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.
09:22 June 01
मंडी में कंगना रनौत ने डाला वोट
मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी मंडी के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बस्सी में वोट डाला है. मंडी से कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच में कड़ा मुकाबला है. प्रदेश में गर्मी के बीच वोटिंग जारी है. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
09:20 June 01
हिमाचल प्रदेश में मतदान का दौर जारी है और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर परिवार के साथ डाला वोट.
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में परिवार के साथ वोट डाला है. अनुराग ठाकुर लगातार 5वीं बार चुनाव मैदान में हैं. हमीरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर अब तक लगातार चार बार लोकसभा पहुंच चुके हैं. हमीरपुर से कांग्रेस ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को चुनाव मैदान में उतारा है.
09:14 June 01
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में परिवार संग डाला वोट
हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार संग हमीरपुर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी इस दौरान अपना वोट डाला.
09:06 June 01
शिमला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने परिवार संग गागल शिकोर में मतदान किया. सुरेश कश्यप ने लोगों से बड़ी संख्या में आकर मतदान करने की अपील की.
हिमाचल में सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर लोग मतदान के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. प्रदेश के बड़े नेता भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. शिमला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत गागल शिकोर में परिवार सहित मतदान किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. जो कि हमारे लिए गर्व का विषय है. सुरेश कश्यप ने लोगों से बड़ी संख्या में आकर मतदान करने की अपील की.
08:53 June 01
हिमाचल में मतदान जारी, शिमला में EVM खराब होने से लाइन में लगे मतदाता भड़के
हिमाचल में जारी मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. इस बीच शिमला के लोअर खलीणी में EVM खराब हो गई. यहां मतदान के लिए सुबह 7 बजे से पहले ही कतार लगना शुरू हो गई थी. EVM खराब होने के कारण वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोगों का गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. मतदाताओं के मुताबिक कुछ लोग करीब डेढ घंटे से लाइन में खड़े हैं. हालांकि अब इस बूथ पर ईवीएम बदल दी गई है.
08:44 June 01
मंडी में कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आए
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े नजर आए. इस दौरान अमरदीप रनौत ने कहा कि आज दिवाली के पर्व जैसा लग रहा है. कंगना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कंगना जो भी काम करती है उसे पूरे फोकस के साथ करती है. इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन घबराया हुआ है. उनके पास न कोई नेता और न ही कोई नीति है. कांग्रेस तो 40 सीटों में ही सिमट जाएगी.
08:24 June 01
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट, प्रदेशभर में मतदान को लेकर जोश हाई, सुबह-सुबह लगी लंबी-लंबी कतारें
जेपी नड्डा ने बिलासपुर जिले में अपने पैतृक गांव विजयपुर में वोट डाला है. नड्डा ने कहा कि उन्हें आज अपने बूथ पर सबसे पहले वोट डालने का सौभाग्य मिला है. जेपी नड्डा ने सभी लोगों से वोट की अपील की है. जेपी नड्डा ने कहा कि "सक्षम, सशक्त, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. भारी से भारी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें."
07:50 June 01
हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 बजे शुरू हो चुकी है. मंडी से लेकर कांगड़ा और शिमला से हमीरपुर तक कई बूथों पर मतदाताओं की लाइनें देखी जा सकती हैं.
हिमाचल में वोटिंग शुरू हुए करीब एक घंटे का वक्त हो चुका है. प्रदेश के ज्यादातर बूथों पर 7 बजे से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और अब कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. आज हिमाचल प्रदेश में करीब 57,11,969 मतदाता चार लोकसभा सीटों पर खड़े 37 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. कुल मतदाताओं में से 29,13,075 पुरुष और 27,98,859 महिला मतदाता हैं. वहीं 35 थर्ड जेंडर वोट भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव के अलावा धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, कुटलैहड़, गगरेट और लाहौल स्पीति विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इन 6 सीटों पर 25 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता कर रहे हैं. देशभर में लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी 4 जून को ही होनी है.
ये भी पढ़ें:4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटें, 57 लाख वोटर... एक क्लिक में जानें हिमाचल की 10 सीटों का सूरत-ए-हाल
07:39 June 01
पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी कतारें
इन दिनों प्रचंड गर्मी को देखते हुए ज्यादातर लोग सुबह ही वोट देने के लिए घर से निकल गए हैं. गौरतलब है कि हिमाचल के तमाम शहरों का तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहा है. हिमाचल में भी गर्मी ने मैदानी इलाकों की तरह कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महिलाओं में लेकर बुजुर्गों तक में मतदान का जोश नजर आ रहा है और सुबह-सुबह ही कई पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें:मतदान के लिए जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो जाएंगे हीट वेव के शिकार
ये भी पढ़ें:एक क्लिक में जानें हिमाचल की 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों का सूरत-ए-हाल
07:26 June 01
मतदान केंद्र में मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र में मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं है. मतदाताओं के स्मार्ट वॉच खोलने के बाद ही उन्हें वोट डालने के लिए अंदर भेजा जा रहा है.
07:17 June 01
रामपुर में वोटिंग को लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह, 7 बजे से पहले ही पोलिंग बूथ पहुंचे लोग
लोकसभा चुनाव को लेकर रामपुर में मतदाताओं के बीच भारी उत्साह देखा गया. बूथ संख्या 1 के मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लोग सुबह 7 बजे से पहले ही खड़े हो गए हैं. रामपुर मंडी संसदीय सीट के तहत आता है. मंडी सीट पर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.
07:08 June 01
हिमाचल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात
हिमाचल में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. शिमला में भी वोटिंग शुरू हो गई है. लोग सुबह 7 बजे से पहले ही वोटिंग के लिए पहुंच गए हैं. राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं.
07:02 June 01
हिमाचल में 4 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत पट्टी रिहाना के मतदान केंद्र में 66 में वोट डालने के लिए मतदाता 7 बजे से पहले ही खड़े हो गए हैं.
06:36 June 01
हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर हुआ करीब 70 प्रतिशत मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज लोकसभा की चार सीटों पर मतदान होना है. प्रदेश में मंडी, कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 37 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
मंडी संसदीय सीटदेशभर के लिए हॉट सीट बनी हुई है. क्योंकि मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. जहां एक ओर कंगना को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह शिमला के राजघराने से हैं और उन्हें राजा विक्रमादित्य के नाम से जाना जाता है. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भी हैं. ऐसे में मंडी सीट पर मुकाबला 'क्वीन' वर्सेस 'किंग' का हो गया है.
हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के बीच मुकाबला होगा. सतपाल रायजादा पहली बार लोकसभा सीट के लिए सांसद के रूप में चुने गए हैं. जबकि अनुराग ठाकुर पहले भी 4 बार प्रदेश से सांसद चुने जा चुके हैं.
कांगड़ा संसदीय सीटपर भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के बीच मुकाबला है. दोनों उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आनंद शर्मा इससे पहले प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में चुनकर संसद गए हैं.
शिमला संसदीय सीट पर मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के बीच है. सुरेश कश्यप मौजूदा समय में शिमला सीट से सांसद भी हैं. जबकि विनोद सुल्तानपुरी मौजूदा समय में कसौली से कांग्रेस विधायक हैं. शिमला सीट पर मुकाबला कड़ा है. शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 17 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से मौजूदा समय में 13 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं.