चंदौली :जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण की वोटिंग शाम 6 बजे पूरी हुई. भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया के लिए टेंट लगाए गए. इसके अलावा कूलर की भी व्यवस्था की गई. कई बूथों पर गुलाब का फूल देकर और शर्बत पिलाकर वोटरों का स्वागत किया गया.चंदौली लोकसभा सीट पर 18 लाख, 43 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. दोपहर 1 बजे तक 40.17 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पूर्व सुबह 11 बजे तक 29.08 प्रतिशत जबकि सुबह 9 बजे तक यहां कुल 14.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. शाम 5 बजे तक चंदौली में 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि शाम 6 बजे तक 60.34 प्रतिशत वोट पड़े.
चंदौली में थर्ड जेंडर मतदाता 50 हैं. पूरे संसदीय क्षेत्र को 23 जोन और 139 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही 1005 संवेदनशील मतदेय स्थल की वेबकास्टिंग कराई जा रही है. कुल मतदान केंद्र 981 और मतदेय स्थल (बूथ) 1868 हैं. प्रत्येक विधानसभा में 5 मॉडल बूथ और एक पिंक बूथ बनाए गए हैं.