VOTING AWARENESS IN KASHI. वाराणसी : बाबा विश्वनाथ के दरबार से निकले संदेश को श्रद्धालु न सिर्फ सुनते हैं, बल्कि उस पर अमल भी करते हैं. यही वजह है कf इस बार बाबा विश्वनाथ मंदिर के माध्यम से भक्तों को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का संदेश दिया जा रहा है. मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही टोकन, टिकट और वेबसाइट के जरिए भी मतदान की अपील की जा रही है.
VOTING AWARENESS IN KASHI. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि यह हमारा राष्ट्रीय दायित्व है और इस राष्ट्रीय दायित्व की पूर्ति आवश्यक है. बनारस में प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. अकेले विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख लोगों का आना होता है. जिसमें देश के हर हिस्से से लोग आते हैं. हमारा दायित्व बनता है कि बाबा विश्वनाथ के जरिए हम लोगों तक उनके राष्ट्रीय दायित्व का संदेश पहुंचाएं.
VOTING AWARENESS IN KASHI. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए काशी विश्वनाथ धाम में पोस्टर लगाए गए हैं. विभिन्न प्रकार के टोकन और टिकट पर भी मतदान की अपील की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट से भी यह संदेश दिए जा रहे हैं. इस कड़ी में श्रद्धालुओं से जहां न्यास की तरफ से वोट देने की अपील की जा रही है. काशीवासियों से भी वोट प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है. मेरी काशी, मेरी शान-एक जून को करें मतदान आदि स्लोगन के जरिए स्थानीय लोगों को संदेश दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने बढ़ाया गया वोटिंग का समय - Telangana Voting Time
यह भी पढ़ें : रामनामी ओढ़कर, संविधान की प्रति लेकर नामांकन करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया - Lok Sabha Election 2024