जयपुर. प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में सामान्य मतदाताओं की तुलना में दिव्यांग मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया. 12 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में दिव्यांग मतदाताओं का आंकड़ा 62 प्रतिशत रहा. जबकि सामान्य मतदाताओं का 58.28 के करीब ही रहा. झुंझुनूं में सबसे ज्यादा 71.97% तो भरतपुर में सबसे कम 44.37 फीसदी मतदान रहा. इनमे खास बात है कि प्रथम चरण के 6 बूथों पर 91-100% तक मतदान हुआ.
दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह :निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं में सबसे ज्यादा 71.97%, चूरू मे 69.67%, गंगानगर 68.64% नागौर 67.82% दिव्यांगजनों ने मतदान किया. भरतपुर में सबसे कम 44.37% दिव्यांगजनों ने मतदान किया. गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 81.9%, अलवर लोकसभा के तिजारा विधानसभा क्षेत्र में 78.19% दिव्यांगजनों ने मतदान किया. अलवर लोकसभा क्षेत्र के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 21.71% दिव्यांगजनों ने मतदान किया.