राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 10 प्रत्याशियों ने किए 20 नामांकन दाखिल - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को 3 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन पत्र पेश किए. दूसरे चरण के लिए अब तक 10 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, पहले चरण के दाखिल नामांकन में से अब तक 3 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं.

candidates filed nominations
candidates filed nominations

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 8:55 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को 3 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. इस प्रकार से अब तक 10 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. 13 लोकसभा में से सिर्फ 8 लोकसभा क्षेत्र में ही प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र पेश किए हैं, जबकि 5 लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. वहीं, पहले चरण के दाखिल नामांकन में से अब तक 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए हैं.

यहां पर दाखिल हुए नामांकन :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को अजमेर में 1 प्रत्याशी ने 4 नामांकन, राजसमंद में 1 प्रत्याशी ने 2 नामांकन, भीलवाड़ा में 1 नामांकन दाखिल किया. अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 2 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. उदयपुर और अजमेर में अब तक एक-एक प्रत्याशी ने 4-4 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. भीलवाड़ा में अब तक 2 प्रत्याशी 2 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं. जालोर, चित्तौड़गढ़ और कोटा में अब तक 1-1 प्रत्याशी ने 1-1 नामांकन प्रस्तुत किया है.

इसे भी पढ़ें-राजसमंद के बाद भीलवाड़ा में भी फंसा पेंच ! कांग्रेस प्रत्याशी ने आज नहीं किया नामांकन - Lok Sabha Elections 2024

इसी प्रकार अजमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी और भीलवाड़ा से बहुजन मुक्ति पार्टी के मोतीलाल सिंघानिया ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, जालोर से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र के चौधरी, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना लाल रावत, चित्तौड़गढ़ से पहचान पीपुल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा और कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरुण गोचर भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं. टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, जोधपुर, बासंवाड़ा और झालावाड़-बारां से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है.

26 अप्रैल को मतदान होगा : दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

इसे भी पढ़ें-शेरगढ़ में शेखावत ने कबूली राजे से कड़वाहट की बात, कहा- मैडम से नहीं थे बेहतर रिश्ते - Lok Sabha Elections 2024

अब तक 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में चुरू लोकसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. इसके साथ ही प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में से 2 के कुल 3 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को चूरू से निर्दलीय प्रत्याशी बंशीलाल ने नामांकन वापस लिया है. इससे पूर्व गुरुवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से राजस्थान राज पार्टी के प्रत्याशी दुलीचंद सैनी और निर्दलीय महिला प्रत्याशी प्रेम मीणा ने नाम वापस लिए हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख शनिवार 30 मार्च है. इस चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना 4 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details