बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BJP वालों के लिए अब महंगाई भौजाई और महबूबा हो गई', जीतन राम मांझी के गढ़ में गरजे तेजस्वी यादव - Tejashwi Yadav

Gaya Lok Sabha Seat : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में दोनों दिग्गज नेता आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में चाकंद हाई स्कूल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि 'बीजेपी वालों के लिए अब महंगाई भौजाई और महबूबा हो गई'. पढ़ें पूरी खबर

गया में तेजस्वी यादव की सभा
गया में तेजस्वी यादव की सभा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 2:58 PM IST

गया:बिहार में लोकसभा की 4 सीटों पर शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले नेता सियासी रण में कूद गए हैं. बिहार की 40 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताक झोंक दी है. बिहार में एनडीए की तरफ से अकेले पीएम ने मोर्चा संभाल रखा है, जबकि महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी मैदान में हैं. तेजस्वी यादव ने गया लोकसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया और विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने सिर्फ लोगों को सपने दिखाए हैं, जमीन पर कुछ नहीं किया.

'बीजेपी वालों के लिए अब महंगाई भौजाई' :गया के चाकंद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, आज भी महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याएं नासूर बनी हुई है. पहले बीजेपी वाले महंगाई- महंगाई करते थे. अब उनके लिए महंगाई भौजाई और महबूबा हो गई है. नरेंद्र मोदी कहते थे कि हम राशन दे रहे हैं, लेकिन राशन तो कांग्रेस के जमाने से ही चला आ रहा है. बीजेपी वाले सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. चुनावी सभा को वीआईपी के मुकेश साहनी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी यदि पहाड़ है तो वह दशरथ मांझी है, जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं.

''यदि हमारी सरकार बनी तो राशन के साथ-साथ नौकरी भी युवाओं को देंगे. वहीं नरेंद्र मोदी के वादे कि गरीबी खत्म कर देंगे, पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि यदि गरीबी खत्म हो जाती तो 80 करोड लोगों को अनाज क्यों बांटा जाता.''- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

लालू के नहीं आने से निराश हुए लोग :वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी इस चुनावी कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन लालू यादव किसी कारण नहीं आ सके. इससे लोगों में काफी निराशा भी देखी गई. हालांकि तेजस्वी यादव ने भाषण देकर लोगों में जोश भरा और अपने प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में वोट मांगे.

गया में मांझी Vs सर्वजीत की टक्कर : गया लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी और आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के बीच सीधा मुकाबला हैं. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि गया सीट दोनों नेताओं की टक्कर इसलिए भी रोचक होगी, क्योंकि यहां से 33 साल पहले आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत के पिता राजेश जीतन राम मांझी को हरा चुके हैं.

Etv Bharat Gfx

गया लोकसभा सीट का समीकरण :साल 2004 लोकसभा चुनाव में आरजेडी के राजेश मांझी ने यहां से जीतन राम मांझी को धूल चटाई थी. 2009 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के हरी मांझी के खाते में गई. 2014 के मोदी लहर में एक बार फिर यह सीट बीजेपी ने जीतीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट जेडीयू के खाते में गई. यहां से जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार ने मांझी को शिकस्त दी.

Etv Bharat Gfx

ये भी पढ़ें : गांव में वोट मांगने पहुंचे जीतन राम मांझी, ताश खेलने वालों ने देखा तक नहीं, पूर्व CM बोले- 'खेलने दीजिए डिस्टर्ब न करें'

ये भी पढ़ें : 'कभी राम को काल्पनिक बताया अब राम की शरण में' सवाल पूछते ही बिफरे मांझी, मीडिया को दी ये नसीहत

ये भी पढ़ें : पहले पिता ने हराया, 33 साल बाद जीतनराम मांझी से लड़ने आया बेटा, रोचक हुई गया लोकसभा सीट की लड़ाई!

ये भी पढ़ें : टेलीफोन विभाग के क्लर्क से CM तक का सफर, सियासत में जीतन राम मांझी सबके रहे, वाकई में दिलचस्प है सफरनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details