अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को तूफानी दौरा रहेगा. वह गोरखपुर से गाजियाबाद होते हुए बागपत में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अलीगढ़ में गभाना तहसील के सामने मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है. बागपत में शुक्रवार दोपहर 12:10 बजे पहुंचेंगे. अलीगढ़ में दोपहर 2:10 बजे भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम के लिए सभा को संबोधित करेंगे. करीब एक घंटे मंच पर रहने के बाद वह आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.
अलीगढ़ में कोल विधानसभा क्षेत्र में बूथ शक्ति केंद्र स्तर का सम्मेलन डीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे. डीएम और एसएसपी ने मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम परख लिए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह लाला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकृत कार्यक्रम आ गया है. कार्यक्रम के अनुसार वह बागपत में जनसभा करने के बाद दोपहर 2 बजे तहसील गभाना के मैदान में हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में 3:10 बजे तक रहेंगे. इसके बाद वह आगरा के खेरिया हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे.