लखनऊ : यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से दो चरण में अब तक 16 लोकसभा सीटों के चुनाव हो चुके हैं. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. भाजपा उत्तर प्रदेश में अब अपनी सबसे मजबूत लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में 'इंडिया' गठबंधन ने बीजेपी को अब उत्तर प्रदेश की बाकी बची सभी 64 लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला देने के लिए अपने संगठन और नेताओं के बीच सामंजस्य बिठाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 3 से 7 मई के बीच करीब 14 लोकसभा सीटों पर सपा और कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है. इस संबंध में बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
3 मई को अमेठी से होगी बैठक की शुरुआत : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच बैठक की शुरुआत 3 मई को अमेठी लोकसभा सीट से होने जा रही है. इसी दिन अमेठी लोकसभा के साथ सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और प्रयागराज सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने के लिए दोनों दलों के नेताओं के बीच संबंध में बैठक होगी और इन सभी लोकसभा सीटों के लिए आगे की रणनीति कैसे तैयार की जाए और उस पर किस तरह से अमल किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी. वहीं, 4 मई को फूलपुर, मिर्जापुर, भदोही, मछली शहर और जौनपुर लोकसभा सीटों पर समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई है. इसके बाद 5 मई को गाजीपुर, चंदौल, रॉबर्ट्सगंज और वाराणसी लोकसभा सीटों के लिए दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बैठक होगी.