राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 91 प्रत्याशियों ने किए 143 नामांकन - Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों की ओर से 54 नामांकन पत्र पेश किए गए. अब तक 91 प्रत्याशियों ने 143 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 10:10 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर जारी है. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बुधवार को 37 प्रत्याशियों ने 54 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. अब तक 91 प्रत्याशियों ने 143 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. 4 अप्रैल नामांकन की अंतिम तारीख है. वहीं, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है.

37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए बाड़मेर, जालौर और कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5-5 नामांकन हुआ है. वहीं, अजमेर, पाली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद से 3-3, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर और झालावाड़-बारां से 2-2 एवं भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

पढ़ें. जालोर लोकसभा सीट: भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री शर्मा ने किया सभा को संबोधित

इन्होंने बुधवार को किया नामांकन :

  1. टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा,राजस्थान राज पार्टी के दुलीचंद सैनी
  2. अजमेर से नेशनल फ्यूचर पार्टी के शाहबुद्दीन, निर्दलीय भंवर लाल सोनी, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के मुकेश गेना
  3. पाली से भाजपा के पीपी चौधरी, भारत आदिवासी पार्टी के जीवाराम राणा, निर्दलीय केसराम
  4. जोधपुर से निर्दलीय लिखमाराम, बहुजन समाज पार्टी की मंजू देवी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) से रामदयाल
  5. बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी के लीलाराम, निर्दलीय रायमल, सकूर खां और नेमीचंद
  6. जालौर से बीजेपी के लुम्बाराम, भीम ट्राइबल कांग्रेस के तिकमा राम भाटी, निर्दलीय रामलाल देवासी, गोविंद राम और मोहनलाल
  7. उदयपुर से इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार मीणा और निर्दलीय डॉ. सविता कुमारी आहरी
  8. चित्तौड़गढ़ से बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम, निर्दलीय गुलाब चंद और कल्याण सिंह भाटी
  9. राजसमंद से बहुजन समाज पार्टी के रामकिशन भादू, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक और अर्पित छाजेड़
  10. भीलवाड़ा से कांग्रेस के सीपी जोशी
  11. कोटा से भाजपा के ओम बिरला, बहुजन समाज पार्टी के धनराज यादव, भीम ट्राइबल पार्टी के सरोज सिंह एवं निर्दलीय एकता अग्रवाल और ओमप्रकाश शाक्यवाल
  12. झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया और निर्दलीय पंकज कुमार
  13. बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत आदिवासी पार्टी के जयकिशन पटेल ने नामांकन किया.

पढे़ं. ओम बिरला के नाम नहीं कोई मकान, 2 लाख की एक कार, 5 साल में दोगुनी हुई संपत्ति

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कुल प्रत्याशी (कुल नामांकन) :

  1. टोंक-सवाई माधोपुर: 7 (9)
  2. अजमेर: 7 (13)
  3. पाली: 6 (11)
  4. जोधपुर: 9 (16)
  5. बाड़मेर: 11 (17)
  6. जालौर: 10 (15)
  7. उदयपुर: 5 (11)
  8. बांसवाड़ा: 2 (3)
  9. चित्तौड़गढ़: 10 (14)
  10. राजसमंद: 5 (6)
  11. भीलवाड़ा: 4 (7)
  12. कोटा: 12 (14)
  13. झालावाड़-बारां: 3 (7)

26 अप्रैल को मतदान होगा :दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगा. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details