उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में शिवपाल यादव बोले- भाजपा धोखेबाज, पूरे प्रदेश में हार रही चुनाव - Lok Sabha seat Farrukhabad - LOK SABHA SEAT FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी को रोजगार, किसानों की दोगुनी आय और विकास के वादों समेत कई दावों पर घेरा. इस दौरान शिवपाल यादव ने दावा किया कि बीजेपी पूरे प्रदेश में चुनाव हार रही है और इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 9:40 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 9:53 PM IST

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव.

फर्रुखाबाद :सपा प्रत्याशी डाॅ. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में सोमवार को फर्रुखाबादपहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धोखेबाज है. बीजेपी को पिछड़े, दलितों, वंचितों के साथ-साथ हमारे परिवार से खास परेशानी है. बहरहाल अब जनता जाग चुकी है और इस चुनाव में भाजपा का पूरे प्रदेश से सफाया करने जा रही है.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सबसे पहले सपा प्रत्याशी डाॅ. नवल किशोर शाक्य के जसमई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया. इस मौके पर शिवपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी पूरे प्रदेश में चुनाव हार रही है. जिससे वह हताश है. इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है. बीजेपी देश की सभी एजेंसियों को अपने पक्ष में करके चुनाव जीतने के प्रयास में है. इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. चुनाव आयोग को शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए.

कस्बा मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे पर आयोजित जनसभा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश व प्रदेश की जनता को धोखा दिया है. बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले जो नारे लगाए थे उन पर खरी नहीं उतरी. जनता को 15 लाख खाते में देने, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कोरा साबित हुआ. यूपी सरकार के मुखिया ने वादा किया था कि हर साल युवाओं को नौकरी देंगे. इसके बावजूद पिछले 10 साल में कोई भर्ती नहीं हुई. भर्ती के नाम पर फार्म भराकर बेरोजगारों से हजारों रुपये वसूल लिए. युवाओं ने परीक्षा दी, वह परीक्षा देकर घर भी नहीं पहुंच पाए और पर्चे लीक होने की खबर आ गई. पिछले 10 साल में 8 बार पर्चे लीक हुए हैं. बीजेपी भ्रष्ट, बेईमान और झूठी पार्टी है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: फर्रुखाबाद में मतदान का वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : फर्रुखाबाद में 21.68 फीसदी हुआ मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated : Apr 22, 2024, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details