फर्रुखाबाद :सपा प्रत्याशी डाॅ. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में सोमवार को फर्रुखाबादपहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धोखेबाज है. बीजेपी को पिछड़े, दलितों, वंचितों के साथ-साथ हमारे परिवार से खास परेशानी है. बहरहाल अब जनता जाग चुकी है और इस चुनाव में भाजपा का पूरे प्रदेश से सफाया करने जा रही है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सबसे पहले सपा प्रत्याशी डाॅ. नवल किशोर शाक्य के जसमई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया. इस मौके पर शिवपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी पूरे प्रदेश में चुनाव हार रही है. जिससे वह हताश है. इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है. बीजेपी देश की सभी एजेंसियों को अपने पक्ष में करके चुनाव जीतने के प्रयास में है. इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. चुनाव आयोग को शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए.