लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा का विजय रथ तीस वर्ष से भी अधिक समय से अनवरत जारी है. भाजपा प्रत्याशियों के सामने नेता ही नहीं फिल्मी सितारों की भी चमक फीकी ही रही है. तीन दशकों में विपक्षी दलों ने हर पैंतरा अपनाया, लेकिन कमल के फूल पर लोगों का विश्वास अडिग दिखाई दिया है. 1996 में दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ राज बब्बर ने इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन, उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली, अभिनेत्री नफीसा अली, जावेद जाफरी और पूनम सिन्हा ने भी भाजपा प्रत्याशियों को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन इनमें से किसी को भी सफलता नहीं मिली.
यदि इस सीट पर जातीय समीकरणों की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत पिछड़ी जातियों के लोग निवास करते हैं. वहीं लगभग 20 प्रतिशत मुस्लिम, लगभग 20 प्रतिशत ब्राह्मण और क्षत्रिय और लगभग 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं. शेष 10 फीसद में सिख, ईसाई, अनुसूचित व अन्य जातियां शामिल हैं. यदि बात मत प्रतिशत की करें, तो 2019 में भाजपा को कुल मतदान के 56.70 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जबकि 2014 में 54.27 प्रतिशत, 2009 में 34.93 प्रतिशत, 2004 में 56.12 प्रतिशत, 1999 में 48.11 प्रतिशत, 1998 में 57.82 प्रतिशत और 1996 में 52.25 प्रतिशत वोट मिले थे.
पूनम सिन्हा भी नहीं तोड़ पाईं लखनऊ में भाजपा का तिलिस्म :पिछले चुनाव में एक बार फिर सपा ने फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी, जो खुद भी अभिनेत्री और मॉडल रही हैं, को चुनाव मैदान में उतारा. इस चुनाव में भाजपा से राजनाथ सिंह दूसरी बार चुनाव मैदान में थे. लखनऊ की जनता ने उन्हें रिकॉर्ड 347302 मतों से जिताकर संसद भेजा. राजनाथ सिंह को कुल 633026 वोट प्राप्त हुए. वहीं, सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 285724 और कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को 180011 मत प्राप्त हुए थे.
जावेद जाफरी का भी नहीं चला जादू, जनता ने जताया राजनाथ पर विश्वास :भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 2014 में आम आदमी पार्टी ने फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी को उतारा. इस बार उनका मुकाबला वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह से था. राजनाथ को इस चुनाव में व्यापक जन समर्थन मिला और उन्हें 272749 वोटों से जीत हासिल हुई. दूसरे स्थान पर कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी रहीं, जिन्हें 288357 मत, बसपा के नकुल दुबे को 64449 सपा के अभिषेक मिश्रा को 56771 और आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी को 41429 मत प्राप्त हुए.