अनुप्रिया पटेल के बाद राजा भैया पर हमलावर हुए राजभर; क्या मंत्री के बेटे की सीट घोसी में बदलेंगे समीकरण? - Ghosi LokSabha seat voting 1st June
लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जुबानी जंग (Lok Sabha elections 2024) से यूपी में सियासी पारा हाई हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बाद अब सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने कुंडा विधायक राजा भैया पर जुबानी हमला बोला है.
कुंडा विधायक राजा भैया और सुभासपा चीफ ओपी राजभर (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
लखनऊ :लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान पूरे होने के बाद सियासी बवंडर मचा हुआ है. खासकर यूपी में, जहां कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बयान के बाद अब बीजेपी के सहयोगी दलों ने उनकी घेरेबंदी शुरू कर दी है. पहले अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने बयान दिया तो राजा भैया ने भी मोर्चा खोल दिया. अब एनडीए के घटक दल सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने भी कुंडा विधायक पर शब्दों के बाण चलाए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मिर्जापुर की ही तरह राजा भैया के नाराज समर्थक घोसी सीट पर राजभर के बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
अब तक क्या रहा घटनाक्रम...
राजा भैया ने ऐलान किया था कि वो किसी दल को समर्थन नहीं करेंगे, समर्थक जिसको चाहे उसे वोट करें.
इसके बाद कौशांबी सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर बयान दिया था.
अनुप्रिया ने कहा था कि, अब राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम से पैदा होते हैं.
राजा भैया ने पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम से राजा नहीं पैदा होते हैं, ईवीएम से जनसेवक पैदा होते हैं.
अनुप्रिया और राजा भैया की जुबानी जंग में प्रतापगढ़ के बीजेपी उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गईं थीं.
अनुप्रिया के बयान के बाद राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर में डेरा जमाया, अनुप्रिया के खिलाफ बिगुल बजा दिया.
22 मई को राजा भैया की पार्टी ने अनुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया.
23 मई को अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में इशारों में राजा भैया की तारीफ कर दी.
23 मई को ही ओपी राजभर ने निजी चैनल में राजा भैया पर विवादित बयान दे दिया.
अनुप्रिया के बाद राजभर ने खोला मोर्चा :यूपी में लोकसभा चुनाव अब और दिलचस्प हो रहा है. पांच चरणों के मतदान के बाद अब बचे दो चरण में लड़ाई छिड़ गई है. इसकी शुरुआत अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कौशांबी में शुरू की और अब उन्हीं के साथी व बीजेपी के सहयोगी दल सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बढ़ा दिया है.
ओम प्रकाश राजभर ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, 'अनुप्रिया पटेल ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. सच कड़वा होता है, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने देश की सभी रानियों का ऑपरेशन कर दिया है. अब राजा रानियों के पेट से नहीं, बल्कि ईवीएम से पैदा होगा.'
घोसी से सुभासपा अध्यक्ष के बेटे को बनाया प्रत्याशी : ओपी राजभर का यह बयान तब सामने आया है, जब अनुप्रिया पटेल के प्रतापगढ़ के कुंडा से सात बार के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर आए बयान के बाद उनके समर्थकों ने मिर्जापुर सीट पर उनके खिलाफ बिगुल बजा दिया है. इतना ही नहीं प्रतापगढ़ में भी बीजेपी के उम्मीदवार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. साफ है इससे अनुप्रिया को क्षत्रीय वोट बैंक का नुकसान हो सकता है. लिहाजा अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपी राजभर के इस बयान के बाद घोसी लोकसभा सीट में भी सियासी समीकरण बदल सकते हैं. घोसी सीट बीजेपी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कोटे में दी थी और यहां से राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं.
घोसी लोकसभा सीट में भले ही राजभर और चौहान निर्णायक भूमिका निभाते हैं लेकिन, राजपूत और भूमिहार भी किसी भी खेल को बनाने और बिगाड़ने में अहम हो सकते हैं. इस सीट में 60 हजार राजपूत और 40 हजार भूमिहार हैं. माना जाता है कि रघुराज प्रताप सिंह इन दोनों जाति में अपनी पकड़ रखते हैं. लिहाजा यदि अनुप्रिया पटेल की ही तरह राजाओं और राजपूतों पर दिए गए ओपी राजभर के बयान से नाराज राजा भैया घोसी में भी अपनी या फिर अपने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी दर्ज कराते हैं तो राजभर की राह में कांटे बिछ सकते हैं. हालांकि, अभी राजभर के बयान पर कुंडा विधायक और जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.