लखनऊःउत्तर प्रदेश की अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में होंगे, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे. दोनों प्रत्याशी आज अपना नामांकन करेंगे. राहुल गांधी के नामांकन पर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी रायबरेली पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर वह नामांकन करेंगे .
काफी समय से अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. अब पार्टी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दोनों सीटों पर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है. रायबरेली सीट से राहुल गांधी सियासी मैदान में होंगे, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ताल ठोंकेंगे. शर्मा ने गुरुवार से ही अमेठी लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी के संकेत दे दिए थे. वह सोनिया गांधी के लंबे समय तक निजी सचिव रहे हैं. गांधी परिवार के साथ उनका पुराना रिश्ता है.
कांग्रेस नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज में कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय पर तैयारी चल रही है. राहुल गांधी के पोस्टर भी लगा दिए हैं. नामांकन के दौरान रोड शो की भी मंजूरी प्रशासन से ले ली गई है. राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी से सांसद रह चुके हैं. वह 2019 में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. इस बार वह रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राहुल गांधी सुबह 8.45 पर दिल्ली से च कर 10.30 पर फुरसतगंज हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे रायबरेली जाएंगे. इसके बाद 12.15 से 12.45 बजे के बीच नामांकन करेंगे.