उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सस्पेंस खत्म : रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, नामांकन आज, अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा मैदान में - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस आला कमान ने तस्वीर साफ कर दी है. राहुल गांधी रायबरेली सीट से सियासी मैदान में उतरेंगे, आज वह नामांकन करेंगे.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024 (फाइल फोटो.)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 7:46 AM IST

Updated : May 3, 2024, 12:35 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश की अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में होंगे, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे. दोनों प्रत्याशी आज अपना नामांकन करेंगे. राहुल गांधी के नामांकन पर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी रायबरेली पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर वह नामांकन करेंगे .

काफी समय से अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. अब पार्टी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दोनों सीटों पर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है. रायबरेली सीट से राहुल गांधी सियासी मैदान में होंगे, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा ताल ठोंकेंगे. शर्मा ने गुरुवार से ही अमेठी लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी के संकेत दे दिए थे. वह सोनिया गांधी के लंबे समय तक निजी सचिव रहे हैं. गांधी परिवार के साथ उनका पुराना रिश्ता है.

रायबरेली-अमेठी को लेकर स्थिति साफ. (प्रेस रिलीज)

कांग्रेस नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज में कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय पर तैयारी चल रही है. राहुल गांधी के पोस्टर भी लगा दिए हैं. नामांकन के दौरान रोड शो की भी मंजूरी प्रशासन से ले ली गई है. राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी से सांसद रह चुके हैं. वह 2019 में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. इस बार वह रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राहुल गांधी सुबह 8.45 पर दिल्ली से च कर 10.30 पर फुरसतगंज हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे रायबरेली जाएंगे. इसके बाद 12.15 से 12.45 बजे के बीच नामांकन करेंगे.

किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के युवा कांग्रेस के साथ अन्य संगठनों में भी काम कर चुके हैं. प्रधानमंत्री रहते राजीव गांधी ने युवा कांग्रेस के होनहार लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए थे. इनमें शर्मा भी शामिल थे. किशोरी लाल को उस दौरान राजीव गांधी ने अमेठी का कोऑर्डिनेटर बनाया था. शर्मा का 40 साल से भी ज्यादा समय से अमेठी से जुड़ाव है. वह काफी मृदुभाषी और मिलनसार माने जाते हैं. राजीव गांधी के बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा में उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया था.

रायबरेली में पार्टी कार्यालय में तैयारियां पूरी. (ईटीवी भारत)

लोकसभा चुनाव 2024 के तहच पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई को वोटिंग होनी है. इनमें से अमेठी और रायबरेली सीट भी शामिल है. आज नामांकन का अंतिम दिन है. दोपहर 3 बजे तक ही पर्चे भरे जा सकते हैं. अमेठी और रायबरेली गांधी नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं. इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों पर इन सीटों का प्रतिनिधित्व किया है.

वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद रायबरेली के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में चहल-पहल शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर केंद्रीय कार्यालय पर जुटे. प्रत्याशी का नामांकन होना है. कार्यालय पर नए बोर्ड्स व बैनर लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण आज करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे साथ

Last Updated : May 3, 2024, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details