रोहतास:बिहार के काराकाट हॉट सीटपर चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प हो गया है. यहां से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा बतौर निर्दलीय भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
काराकाट आएंगे पीएम मोदी: ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काराकाट के सुअरा हवाई अड्डे से चुनावी सभा से हुंकार भरेंगे. ऐसे में पीएम की सभा को लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं वहीं तैयारी भी अंतिम चरण में है.
"पीएम मोदी के आने को लेकर और उन्हें सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. 2014 में उपेंद्र कुशवाहा जब केंद्रीय मंत्री बने तब सात से आठ हजार बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया था. सासाराम में बंद होने वाले विद्यालय को चालू कराया. लोग उनके काम पर वोट करेंगे. डालमियानगर की सारी बाधाएं उन्होंने दूर की."- रिंकू सोनी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता
उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में करेंगे प्रचार: दअरसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल चुनावी सभा काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में आयोजित होना है, जहां पीएम मोदी एनडीए प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद होंगे. वहीं पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तैयारी में जुटे कार्यकर्ता और प्रशासन: बता दें कि कार्यक्रम स्थल सुअरा हवाई अड्डा मैदान में लगातार सैकड़ों लोग और कार्यकर्ताओं का समुह इसे अंतिम रूप देने में दिन रात जुटा हुआ है. पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी आ जा रहे हैं और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने समूचे ग्राउंड को अपने कब्जे में ले रखा है और हर एक चीजों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि कई स्तरों पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. ताकि किसी भी तरह के खलल को नियंत्रित और निष्क्रिय किया जा सके.